अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज

बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए खुशखबरी है. अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें नानावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. और अब वह अपने घर पर क्वारनटीन में है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 2, 2020, 05:55 PM IST
    • अमिताभ हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
    • कोरोना को शहंशाह ने दी मात
अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, अस्पताल से डिस्चार्ज

मुंबई: 11 जुलाई को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद वह नानावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद जया बच्चन को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार अभिषेक, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

इस न्यूज के बाद से अमिताभ के फैंस और चाहने वाले हर कोई उनके लिए प्रार्थना और पूजा पाठ करते देखे गए. लेकिन अब अमिताभ का कोरोना टेस्ट आखिरकार नेगेटिव आ चुका है जिसके बाद से उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.

अभिताभ ने ट्वीट कर के लिखा कि कोरोना नेगेटिव पाए जाने के बाद मुझे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मैं घर पर क्वारनटीन में हूं. भगवान की दया है. मां बाबू जी का आशीर्वाद, मेरी करीबियों, दोस्तों और फैंस की प्रार्थनाओँ से. और इसके साथ ही नानावती अस्पताल के स्टाफ की अच्छी देखभाल की वजह से यह दिन देखने को मिला.

सुशांत मामले में अब फंस गई मुंबई पुलिस.

इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन और अमिताभ दोनों ने ट्वीट कर के दी. फिलहाल अमिताभ अपने घर पर आराम कर रहे हैं. 

ट्रेंडिंग न्यूज़