कोरियाग्राफर गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, सहयोगी महिला का था आरोप

महिला कोरियोग्राफर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि जब वह गणेश के दफ्तर में काम करने के लिए जाती थीं, तो वह उनपर अनुचित टिप्पणी किया करते थे. साथ ही अश्लील वीडियो देखने के लिए भी कहा करते थे, 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 5, 2020, 09:51 PM IST
कोरियाग्राफर गणेश आचार्य पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज, सहयोगी महिला का था आरोप

मुंबई: महाराष्ट्र पुलिस ने मशहूर कोरियोग्राफ गणेश आचार्य के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कर लिया है. गणेश पर कुछ दिन पहले ही सहयोगी कोरियोग्राफर ने यह आरोप लगाए थे. पीड़िता ने अश्लील वीडियो देखने को मजबूर करने के लिए आचार्य के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गणेश आचार्य भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन (आईएफटीसीए) के महासचिव बनने के बाद अक्सर महिला को अंधेरी (पश्चिम) के वीरा देसाई में स्थित आईएफटीसीए के कार्यालय और मुक्ति रिहर्सल हॉल में बुलाया करते थे.

मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
महिला कोरियोग्राफर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि जब वह गणेश के दफ्तर में काम करने के लिए जाती थीं, तो वह उनपर अनुचित टिप्पणी किया करते थे. साथ ही अश्लील वीडियो देखने के लिए भी कहा करते थे, लेकिन वह कभी सहमत नहीं हुई. महिला ने ये भी दावा किया कि गणेश आचार्य ने बाकी डांसर्स पर अपने हिस्से के पैसों में 500 रुपये अधिक देने का दबाव भी बनाया था, जिसपर वह सहमत नहीं हुए.

यही वजह है कि गणेश उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने लगे थे. शिकायत में इस बात का भी दावा किया गया है कि जब भी महिला आचार्य के ऑफिस में पहुंची हैं, उन्होंने उन्हें अश्लील वीडियो देखते हुए पाया है.

अश्लील वीडियो देखते मिलते थे
महिला ने अपने बयान में कहा, "जब भी मैं किसी काम के लिए उनके ऑफिस पहुंचती थी तो वह मुझे हमेशा अश्लील वीडियो देखते हुए ही मिलते थे और तो और उन्होंने मुझे भी उन वीडियोज को देखने के लिए कहा, और कहा कि मुझे इसे देखने में मजा आएगा. एफआईआर में आगे कहा गया है, यह सुनने के बाद मैंने अपना आपा खो दिया.

मुझे पता था कि वह एक व्यभिचारी हैं और जुए व क्रिकेट की सट्टेबाजी में भी शामिल हैं और इसलिए मैं आपके खिलाफ पुलिस और एसोसिएशन में शिकायत दर्ज करूंगी. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब आचार्य को उत्पीड़न के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी हैं.

सीडीए को बदनाम कर रहा गणेशः सरोज खान
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने भी कुछ दिन पहले गणेश आचार्य पर धोखाधड़ी और बदनाम करने के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि सीडीए (सिने डांस असोसिएशन) की 1955 में स्थापना हुई. सीडीए (CDA) ने रेमो डिसूजा और अहमद खान जैसे डांसर्स इंडस्ट्री को दिए हैं. यहां तक कि गणेश और उनके पापा भी इसका हिस्सा रहे हैं. अपनी जड़ों को बायकॉट करते हुए एक नई ऑर्गनाइजेशन शुरू करना धोखा देना है.

रश्मि की गैर मौजूदगी में पूरे परिवार के साथ रहने के चलते, अरहान खान को भेजा गया लीगल नोटिस

ट्रेंडिंग न्यूज़