मुंबई: कोरोना महामारी के समय एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने जिस तरह से सामने आकर प्रवासी मजदूरों से लेकर हर जरूरतमंदों की मदद की वह पूरे देश के हीरो बन चुके हैं.
पहले सोनू को शुक्रियाअदा करने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर मैसेज के जरिए विभिन्न तरीकों से अपनी भावनाओं को प्रकट किया. तो अब दुर्गा पूजा के समय भी लोग उनके काम की तारीफ करते हुए अलग-अलग तरीके से देशभर के हीरो को सलाम कर रहे हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर कई बार मुहिम चलाई गई जिसमें लोग उनके लिए भारत रत्न की मांग करते देखे गए. कुछ लोग तो उन्हें भगवान मानकर घर के मंदिरों में उनकी फोटो लगाकर पूजा करते देखे गए.
We have installed a statue of actor Sonu Sood so that people can take inspiration from him to help people in need: Srinjay Dutta, member of Prafulla Kanan Welfare Association, in Kolkata https://t.co/6ne3v3FAZF pic.twitter.com/VD8clsa6O9
— ANI (@ANI) October 21, 2020
पर इस बार घर के मंदिर में नहीं बल्कि पूजा पंडाल में सोनू सूद की प्रतिमाएं देखी जा रही है. कोलकाता के एक दुर्गा पूजा समिति ने मां दुर्गा की प्रतिमा के साथ सोनू की मूर्ति भी लगाई है. इस तरह समिति के लोगों ने उन्हें भगवान का दर्जा दिया है. दरअसल प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन नाम की पूजा समिति ने अपने पंडाल की थीम 'प्रवासी मजदूरों' के नाम रखी है. जिसमें कोरोना काल में मजदूरों पर आई आपत्ति को दिखाया गया है. इसी में सोनू की मूर्ति लगाकर उन्हें सम्मान दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद ANI ने ट्वीट कर दी है.
Kolkata I love you
Can I visit this pandal?
Durga Poojo Shubhaechahttps://t.co/1KVkAVMYQh
— sonu sood (@SonuSood) October 23, 2020
लोगों से मिल रहे इस अपार प्यार के लिए एक्टर ने आभार जताया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234