इमरान हाशमी के हाथ लगी 'सब फर्स्ट क्लास'

इमरान हाशमी बॉलीवुड के जाने माने एक्टर हैं. इमरान को हाल ही में बलविंदर सिंह ने अपनी फिल्म सब फर्स्ट क्लास के लिए साइन किया है. फिल्म को लेकर इमरान काफी उत्साहित हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 27, 2020, 08:23 AM IST
    • कॉमेडी फिल्म सब फर्स्ट क्लास में इमरान आएंगे नजर
    • फिल्म को लेकर उत्साहित इमरान हाशमी
इमरान हाशमी के हाथ लगी 'सब फर्स्ट क्लास'

मुंबई: बॉलीवुड में सीरियल किसर के रूप में पहचाने जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों थ्रिलर और अपने लीग से हटकर कई फिल्मों में देखे जा रहे हैं. हालही में खबर आई है कि इमरान हाशमी को बलविंदर सिंह ने अपनी आगामी फिल्म सब फर्स्ट क्लास के लिए फाइनल कर लिया गया है.

यह एक कॉमेडी फिल्म होगी. इससे पहले भी इमरान 'दिल तो बच्चा है जी' और 'घनचक्कर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इमरान फिल्म सब फर्स्ट लुक को लेकर बहुत उत्साहित हैं. 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत आत्महत्या नहीं मर्डर है! ऐसे खुलेगा राज़.

वहीं बलविंदर इससे पहले तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ और इसके अलावा अनीस बज्मी की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मुबारकां’ की कहानी लिख चुके हैं. पर एक डायरेक्टर के तौर पर बलविंदर की ‘सब फर्स्ट क्लास’है उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने रणदीप हुड्डा और इलियाना डीक्रूज की फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’की घोषणा की थी.

वहीं इसके अलावा चेहरे और मुंबई सागा इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्में हैं. फिल्म चेहरे में इमरान के साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस कृति खरबंदा नजर आएंगे. पहले यह फिल्म 17 जुलाई, 2020  को रिलीज होने वाली थी.

ट्रेंडिंग न्यूज़