सुशांत सुसाइड केस के मामले में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से की जाएगी पूछताछ

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह तलाश करने में जुटी मुंबई पुलिस ने अब पूछताछ के लिए फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को अगले दो दिनों में पेश होने का समन भेजा है. संजय लीला भंसाली ने सुशांत को दो फिल्में ऑफर की थी लेकिन आखिर में उनसे वह फिल्में वापस ले ली गई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2020, 04:28 PM IST
    • 2 दिन में संजय लीला भंसाली को पेश होने को कहा मुंबई पुलिस ने
    • सुशांत को संजय लीला भंसाली ने की थी दो बड़ी फिल्में ऑफर
सुशांत सुसाइड केस के मामले में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से की जाएगी पूछताछ

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उनके परिवार और फैंस को बड़ा सदमा पहुंचा. कई दिनों से सोशल मीडिया पर सुशांत के सुसाइड की जांच पड़ताल के लिए सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है.

बता दें कि सुशांत के निधन के बाद से ही मुंबई पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है. और अब तक सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, आखिरी फिल्म को स्टार संजना संघी, उनके मैनेजर और घर के स्टॉफ से लेकर 29 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Acc to reports... Sanjay Leela Bhansali, Kangana Ranaut and Shekhar Kapur to be questioned by Mumbai Police with regards to SSR’s death! Many of SSR’s friends and colleagues have already recorded their statement in the past few days... FOLLOW @voompla INQUIRIES @ppbakshi . #voompla #bollywood #kanganaranaut #sushantsinghrajput #shekharkapur #sanjayleelabansali #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

लेकिन इसी बीच केस ने नया मोड़ लिया है और अब पूछताछ की लिस्ट में फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का नाम सामने आया है. संजय लीला भंसाली को अगले दो दिनों में पुलिस के सामने पेश होने का समन जारी किया गया है. दरअसल संजय लीला भंसाली ने सुशांत को दो बड़ी फिल्में रामलीला और बाजीराव मस्तानी ऑफर किया था. लेकिन यशराज फिल्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट के चलते दोनों बार सुशांत से फिल्म वापस ले ली गई थी जिसके चलते सुशांत काफी परेशान भी थे.

शादी के शुरुआती 6 महीनों में विराट के साथ अनुष्का ने बिताए महज 21 दिन.

सुशांत के सुसाइड को लेकर पहले ही मुजफ्फपुर में संजय लीला भंसाली, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, सलमान खान, एकता कपूर, साजिद नाडियावाल, भूषण कुमार और दिनेश विजयन के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 3 जुलाई को निर्धारित की है.

ट्रेंडिंग न्यूज़