नई दिल्ली: फिल्म मेकर करण जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म तख्त विवादों से घिर चुका है. फिल्म की शूटिंग तक नहीं हुई है लेकिन अभी से ही पूरे देश में फिल्म का बॉयकॉट किया जा रहा है. फिल्म के बहिष्कार की वजह है तख्त से जुड़े लेखक हुसैन हैदरी.
ट्रंप के साथ भारत आई उनकी बेटी इंवाका रह चुकी हैं फेमस मॉडल.
क्या है विवाद
फिल्म के लेखक हुसैन हैदरी ने हिंदुओं के खिलाफ ट्वीट किया, जिसके बाद से कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और फिल्म का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं. ट्विटर पर #बॉयकॉटतख्त शीर्ष पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें देशवासी हैदरी पर कथित हिंदू विरोधी ट्वीट करने का आरोप लगा रहे हैं.
This guy is the writer of Movie Takht. Shame on you @karanjohar & @DharmaMovies for taking on board this Hinduphоbic guy who has these views about Hindus & Hindu religion #BoycottTakht #takht pic.twitter.com/xX5FDgP4lO
— Rosy (@rose_k01) February 24, 2020
बता दें कि पोर्टल के अनुसार, हुसैन का ट्विटर अकाउंट लॉक्ड है, लेकिन उनके ट्वीट के स्क्रीनशॉट, जिसमें 'हिंदू आतंकवाद' लिखा है, वह लोगों के बीच वायरल हो रहा है. बहुसंख्यक ट्वीट में फिल्मकार करण जौहर से यह मांग की जा रही है कि हैदरी को फिल्म की टीम से हटाया जाए, वरना वे फिल्म का बहिष्कार करेंगे, हालांकि अभी इस पर जौहर की प्रतिक्रिया आनी बाकी है.
लोग हुए आक्रोशित
Use Two Words for Bollywood
These jokers @karanjohar & @DharmaMovies use him as a writer for thier movie #Takht. Who abuses Hindus, Hinduism & Bharat day & night #BoycottTakht #Takht pic.twitter.com/VjeWpzfSLx
— #CongressMuktBharat (@sagenaradamuni) February 24, 2020
उनके इस ट्वीट के बाद से लोगों की जमकर उसपर प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. लोग करण जौहर से हुसैन को फिल्म से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं. तो कोई फिल्म को न देखे जाने की मांग कर रहे हैं. अब इंतजार है तो बस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर की प्रतिक्रिया की.
फिल्म के स्टार कास्ट
फिल्म मल्टीस्टारर है जिसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.