Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन A93

बीते महीने चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने F17 pro भारत में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने वियतनाम में ए93 (A93) मॉडल लॉन्च किया है जो कि एफ17 प्रो (F17 pro) से मिलता-जुलता है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 4, 2020, 04:29 PM IST
    • दो रंगों में किया गया फोन लॉन्च
    • ई-कॉमर्स साइट पर फोन उपलब्ध
Oppo ने लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन A93

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता चीनी कंपनी ओप्पो (Oppo) ने वियतनाम में ए93 (A93) मॉडल लॉन्च किया है जो कि एफ17 प्रो (F17 pro) से मिलता-जुलता है. F17 pro को बीते महीने भारत में लॉन्च किया गया था.

Oppo A93 को दो रंगों काले और सफेद में लॉन्च किया गया है. इसके 8जीबी-128जीबी वेरिएंट की कीमत 324 डॉलर है. इस हैंडसेट में 6.43 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है. इसमें इंट्रीगेट्रेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है.

इस फोन में मेडियाटेक हेलियो पी95 चिपसेट लगा है. साथ ही इस फोन में क्वाड कैमरे हैं. इसका मुख्य सेंसर 48एमपी का है और 8एमपी का अल्ट्रा वाइड सेंसर भी है. साथ ही इसमें दो 2एमपी के कैमरे भी हैं. इसका सेल्फी कैमरा डुअल लेंस का है और यह 16एमपी का है.

बता दें कि कंपनी ने जून में भारत में ए12 स्मार्टफोन (A12 smartphone) लॉन्च किया था, जिसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. वहीं 4 जीबी रैम वैरिएंट 11,490 रुपये में उपलब्ध है.

Apple की नई स्मार्टवॉच सीरीज 6 और सीरीज SE की बिक्री शुरू, लिंक पर क्लिक कर पूरी खबर पढ़ें.

यह डिवाइस ऑफलाइन स्टोर्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिल रही है. इसमें दो कलर वैरिएंट हैं-ब्लैक और ब्लू. इस हैंडसेट में 6.22 इंच वाटरड्रॉप स्क्रीन है जिसका रेजोलूशन 1520X720 पिक्सल है. 

स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89 प्रतिशत है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. हैंडसेट में रियर पर 3डी डायमंड ब्लेज डिजाइन है. ओप्पो ए12 में मीडियाटेक हीलियो पी35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 3जीबी, 4जीबी रैम के साथ आता है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़