आलिया भट्ट का भाई बताकर राहुल भट्ट को किया जा रहा है ट्विटर पर ट्रोल

आलिया भट्ट को ट्रोल करने के बाद लोगों ने एक्टर राहुल भट्ट को भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद राहुल ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए साफ किया कि वह आलिया के भाई नहीं है लेकिन उसके बाद भी राहुल पर निशाना साधा जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 3, 2020, 02:52 PM IST
    • राहुल भट्ट आलिया भट्ट के भाई के नाम पर हो रहे हैं ट्रोल
    • ट्रोलर्स को कहा मैं आलिया का भाई नहीं
आलिया भट्ट का भाई बताकर राहुल भट्ट को किया जा रहा है ट्विटर पर ट्रोल

मुंबई: एक्टर राहुल भट्ट को आलिया भट्ट का भाई समझकर ट्रोल किया जा रहा है. जिसके बाद राहुल ने ट्वीट कर जवाब दिया कि वह आलिया भट्ट के भाई नहीं है तो उन्हें ट्रोल करना बंद कर दें.

बता दें कि महेश भट्ट और उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट के  राहुल भट्ट बेटे हैं और पूजा भट्ट के अपने भाई हैं. पर राहुल का भट्ट परिवार से किसी तरह का कोई संबंध नहीं हैं. और आलिया के सौतेले भाई हैं पर राहुल भट्ट परिवार से दूरी बनाकर रखते हैं. लेकिन ट्रोलर्स किसी कंफ्यूजन में आकर हीना एक्टर राहुल भट्ट को ही आलिया का सौतेला भाई समझकर उन्हें भी नेपोटिज्म के नाम पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. क्योंकि  दोनों के नाम एक ही है और इस वजह से कई ट्विट में राहुल को टैग कर ट्रोल किया जा रहा है जिसपर राहुल ने जवाब दिया.

राहुल ने एक ट्वीट कर साफ किया कि वह आलिया भट्ट के भाई नहीं है. इसके साथ ही राहुल ने लिखा कि 'अगर आप आलिया भट्ट को नेपोटिज्म का प्रोडक्ट कहते हैं तो आप पूरी बहस को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वह एक बहुत ही शानदार और गिफ्टेड एक्टर हैं, वह यहां पर इसलिए हैं क्योंकि वह अपने दमपर फिल्में चला सकती हैं. 

सुशांत के केस में आया नया मोड़, सोशल मीडिया पर सूरज पंचोली को लेकर उठ रहे सवाल.

साथ ही यह भी बता दूं कि मैं उनका भाई नहीं हूं तो मुझे बेकार के लिए परेशान मत करें और बिना जाने मुझे टैग न करें. पहले ये जान ले कि आप किससे बात कर रहे हैं.

जिसपर ट्रोलर्स ने भी यह कहकर जवाब दिया कि क्या आपको उनके पिता की फिल्म में रोल चाहिए. अब देखते हैं ट्रोलर्स और राहुल की यह जंग कब तक चलती है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़