रश्मि देसाई ने जारी किया 'तमस' का फर्स्ट लुक

बिग बॉस सीजन 13 फेम रश्मि देसाई ने अपने नए प्रोजेक्ट का फर्स्ट लुक जारी किया है लेकिन रश्मि ने यह नहीं बताया है कि यह फिल्म है.. म्यूजिक वीडियो है या वेब सीरीज है. तमस के इस लुक को लेकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 1, 2020, 06:25 PM IST
    • 7 जुलाई को उठेगा तमस से पर्दा
    • रश्मि ने शेयर की फर्स्ट लुक
रश्मि देसाई ने जारी किया 'तमस' का फर्स्ट लुक

मुंबई: बिग बॉस फेम रश्मि देसाई कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं. रश्मि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद भी अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है और लगातार अपडेट करती रहती हैं.

हालही में रश्मि ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. यह किसी सीरिज, फिल्म या एलबम सांग का फर्स्ट लुक लग रहा है. फिलहाल रश्मि ने सस्पेंस से पर्दा तो नहीं उठाया है पर लोगों से 7 जुलाई तक इंतजार करने को जरूर कहा है.  

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

"घोर तमस है चारों और, शायद ज़्यादा रौशन होगी भौर " Releasing on 7-7-2020 #tamas #Rashamidesai #Adhvikmahajan

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

रश्मि ने पोस्ट के साथ लिखा है घोर तमस है चारों और, शायद ज़्यादा रौशन होगी भौर". रश्मि की इस पोस्टर पर तमस लिखा है अब ये क्या है इसका खुलासा तो 7 जुलाई को ही हो पाएगा. पर पोस्टर में रश्मि का लुक जबरदस्त लग रहा है. रश्मि के साथ पोस्टर में एक्टर आधविक महाजन भी नजर आ रहे हैं. 

प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन प्राइम के साथ किया 'मल्टीमिलियन-डॉलर की डील' साइन.

रश्मि के पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन फैंस में उनके इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है. वहीं लॉकडाउन से पहले रश्मि ने कलर्स के पॉपुलर शो नागिन 4 में एंट्री की थी पर उसके कुछ समय बाद ही लॉकडाउन लग गया. अब लॉकडाउन के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि नागिन 4 में रश्मि का क्या किरदार रहता है.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़