सलमान ने लॉकडाउन तोड़ने वालों से लेकर पथराव करने वालों को दिखाया आईना

कोरोना का कहर ऐसा बरस रहा है कि सरकार को लॉकडाउन को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक के लिए लगाना पड़ा.  कोरोना ने अर्थव्यवस्था से लेकर आमजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस महामारी के बीच सरकार के साथ ही सेलिब्रिटीज भी देशवासियों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. ऐसा ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी कि

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 16, 2020, 11:24 AM IST
    • घर पर रहकर नमाज और पूजा करने की सलमान ने कहीं बात
    • कहा कि हर बात के दो पहलू होते हैं या तो हम सब रहें या तो कोई न रहें
    • इंदौर पर डॉक्टरों पर पथराव करने वालों पर सलमान का गुस्सा
    • कोरोना खत्म न होने की वजह लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोग
सलमान ने लॉकडाउन तोड़ने वालों से लेकर पथराव करने वालों को दिखाया आईना

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार ने एक वीडियो जारी कर देशवासियों से कोरोना को गंभीरता से लेने की बात कहीं. सलमान का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया कुछ ही समय में वायरल हो गया और सलमान ट्रेंड करने लगे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर करीब 9 मिनट की एक वीडियो जारी कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहा. वीडियो की शुरुआत में सलमान ने बिग बॉस के स्टाइल में लोगों का वेलकम किया फिर उन्होंने बताया कि यह टीवी वाला बिग बॉस नहीं शुरू कर रहे हैं. सलमान ने कहा कि ये जिंदगी का बिग बॉस शुरू हो गया है सब घर में बैठे हैं लेकिन कुछ लोग हैं जो उल्लघंन कर रहे हैं. मैं भी दो दिन के लिए यहां आया था लेकिन कोविड-19 ने सबकी छुट्टी कर दी. पहले लगा कि यह मामूली फ्लू है लेकिन जब लॉकडाउन लगा तो पता चला कि मामला बहुत गंभीर है. खैर मैं तो मेरे परिवार के साथ हूं. 

घरों में सेल्फ आइसोलेशन में रहें
इसके साथ ही सलमान ने आगे कहा कि यहां मेरे साथ कुछ काम के लोग भी आए थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वो भी यहीं हैं. न हम बाहर जा रहे हैं और न ही बाहर के लोग अंदर आ रहे हैं. बस राशन के लिए हमारे घर से एक सदस्य बाहर जा रहे हैं. लॉकडाउन में पुलिस बहुत अच्छा काम कर रही है. यह मुझे मेरे करीबी से ही पता चला. बाहर चेहरे से मास्क न हटाएं. किसी भी बीमारी में रिजल्ट पॉजिटिव होना दुखदाय है जिसका कोई इलाज नहीं है. लेकिन किसी पॉजिटिव पेसेंट के दिमाग में नेगेटिव सोच का आना और संयम खो देना उससे भी दुखदाय है. 

लोगों का दर्द न समझना एंटी ह्यूमन
पॉजिटिव पेसेंट का दुख नहीं समझना एंटी ह्यूमन है. पॉजिटिव व्यक्ति तो यह समझ जाता है कि मुझसे गलती हो गई लेकिन जो अभी एहतियात नहीं बरत रहे वो जल्द पॉजिटिव हो जाएंगे ये गारंटी है. फिर वे अपने पूरे खानदान को यह बीमारी दे देंगे,  खानदान से मोहल्ले को और मोहल्ले से हिंदुस्तान को. क्या कहा है सरकार ने बाहर मत जाओ, दोस्तों से न मिलो, सेल्फ आइसोलेशन में रहो यहीं कहा है न. ये सब किसके लिए उनके लिए है नहीं. हम सबके लिए है. घर पर रहकर ही नमाज पढ़ने और पूजा करने की बात कहीं. मरना तो सबको है लेकिन कोई मरना चाहते हैं. 

4 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद कुछ इस तरह सेलिब्रेट करेंगी सनी लियोनी, देखिए बीच फोटोज.

पुलिस, डॉक्टर आपके लिए 18 घंटे काम कर रहे हैं
सलमान ने उनसे भी सवाल किया जो लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. सलमान ने पूछा कि क्या आप हिंदुस्तान की आबादी कम करना चाहते हैं तो क्या इसकी शुरुआत अपने घर से करेंगे. पुलिस का साथ देना, सरकार का साथ देना, बैंक वालों का साथ देना गलत है या सही है. अब आप सोचो. अगर आप बाहर नहीं निकलते  तो अब तक भारत से कोरोना वायरस खत्म हो चुका होता और लॉकडाउन भी पूरी तरह से खत्म हो गया होता. पुलिसवालों को डंटा मारने में मजा आता है, राशन लाने जाओ लेकिन अकेले. पुलिस, डॉक्टर आपके लिए 18 घंटे काम कर रहे हैं. ये आपको रोकने के लिए कोरोना को रोकने के लिए काम कर रहे हैं. आपकी ड्यूटी बस घर पर रहने की है लेकिन वो भी आप नहीं कर रहें. जो आपको बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं लेकिन आप घर पर नहीं रह सकते.

इंदौर में पथराव करने वालों पर बोले सलमान
सलमान ने इंदौर में हुए पथराव पर भी सवाल उठाएं. और अस्पताल में नर्सों व डॉक्टरों के साथ बुरा व्यवहार करने वालों पर भी बोलते हुए दिखें. सलमान ने कोरोना का फैलने का जिम्मेदार ऐसे लोगों को बताया जो लापरवाही कर रहे हैं. सलमान ने कहा कि सिर्फ चंद लोगों की वजह से पूरा हिंदुस्तान घर पर बैठेगा. साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि हर बात के दो पहलू होते हैं या तो हम सब रहें या तो कोई न रहें और यह अब आप फैसला करो.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़