Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A51

सैमसंग इंडिया ने स्मार्टफोन Galaxy A51 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. फोन को महज 2806 रुपये की आसान किस्तों पर भी खरीदा जा सकता है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2020, 12:28 PM IST
    • Galaxy A51 का नया वर्जन लॉन्च किया गया
    • फोन की कीमत महज 25,250 रुपये
Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A51

नई दिल्ली: Samsung ने भारतीय बाजार में अपना सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन Galaxy A51 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसकी जानकारी ने सैमसंग इंडिया ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के दी.

 

फोन के फीचर्स
ट्वीट के साथ वीडियो शेयर कर सैमसंग ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें फोन से जुड़ी सारी जानकारी बताई जा रही है. Galaxy A51 स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. इसके साथ ही गैलेक्सी ए51 की बैटरी लंबे समय तक चलेगी. इससे ग्राहक 19 घंटे तक वीडियो गेम खेल सकते हैं. स्मार्टफोन में 4000एमएच की बैटरी है, जो 15 वाट से फास्ट चार्जिंग करती है.

कैमरा

गैलेक्सी ए51 में चार रियर कैमरे हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल है. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड क्षमता के साथ 'नाइट मोड' के साथ दिया हुआ है. तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है, जिससे 'क्लोजअप' शॉट लिया जा सकता है. चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल डेफ्थ है, जो 'लाइव फोकस' मोड़ शॉट के लिए है.

Xiaomi को टक्कर देने के लिए Realme लॉन्च करने जा रही है स्मार्ट टीवी.

यह फोन तीन रंगों में मार्केट में लाया गया है. फोन को प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश व्हाइट और प्रिज्म क्रश ब्लू में लॉन्च किया गया है.

कीमत
फोन की कीमत 25,250 रुपये तय की गई है. इसके साथ ही फोन को महज 2806 रुपये की आसान किस्तों पर भी खरीदा जा सकता है. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़