सैमसंग (Samsung) ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 2

सैमसंग (Samsung) ने पिछले साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पेश किया है जो कि पहले फोल्ड का एक बेहतर और एडवांस वर्जन है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2020, 06:14 PM IST
    • सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की कीमत 1,49,999 रुपये
    • गैलेक्सी फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
सैमसंग (Samsung) ने लॉन्च किया Galaxy Z Fold 2

नई दिल्ली: सैमसंग (Samsung) लगातार अपने स्मार्टफोन में नए बदलाव के साथ मार्केट में नए मॉडल लॉन्च करता जा रहा है. बता दें कि सैमसंग ने पिछले साल अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया था. लेकिन कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 पेश किया है जो कि पहले फोल्ड का एक बेहतर और एडवांस वर्जन है.

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड2 में 4500mah की बैटरी है, जो गैलेक्सी फोल्ड (4380mah) तुलना में शक्तिशाली है. गैलेक्सी जेड फोल्ड2 सैमसंग का तीसरा फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इससे पहले कम्पनी गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप लॉन्च कर चुकी है. Samsung के मुताबिक गैलेक्सी फोल्ड में 4.6 इंच का कवर स्क्रीन और 7.3 इंच का मुख्य स्क्रीन है और इस आधार पर गैलेक्सी जेड फोल्ड2 काफी उन्नत है. 

दुर्गा पूजा से पहले Apple करने जा रहा है एक और iPhone लॉन्च, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर.

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ भारत में गैलेक्सी जेड फोल्ड 2- एक चिपसेट जो इस साल कंपनी के फ्लैगशिप एस और नोट सीरीज़ स्मार्टफोन्स में बनाने में असफल रहा. यह फोन 12जीबी रैम व 512जीबी मेमोरी और 12जीबी रैम व 256जीबी मेमोरी के साथ उपलब्ध है. 

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, गैलेक्सी फोल्ड 2 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. सभी लेंस अलग-अलग एपर्चर आकार के साथ 12-मेगापिक्सल के हैं. नए डिवाइस में 10 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है और रियर कैमरे में तीन सेंसर लगे हुए हैं. रियर कैमरों में 12एमपी अल्ट्रा वाइड, 12एमपी वाइड एंगल और 12एमपी टेलीफोटो कैमरा है, जिसके साथ 10एक्स जूम उपलब्ध है. 
 
कीमत

 सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 की कीमत 1,49,999 रुपये बताई जा रही है. जो पिछले साल के गैलेक्सी फोल्ड की तुलना में काफी सस्ता है. लेकिन, फिर भी इसकी कीमत ज्यादा बताई जा रही है. 

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

ट्रेंडिंग न्यूज़