मुबंई: फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली अदाकारा सारा अली खान हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. एक बार फिर सारा अली खान खबरों में हैं, गूगल के जरिए जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक 2019 में पाकिस्तान में सर्च की गई टॉप-10 हस्तियों की सूची जारी की गई जिसमें सारा अली खान का नाम भी शामिल है.
गूगल सर्च में तीन भारतीय
सारा अली खान को पाकिस्तान में बहुत पसंद किया जाता है और पाकिस्तान की कई अदाकाराओं को पीछे छोड़ते हुए सारा ने गूगल में पूरे साल सर्च किए गए सेलिब्रिटी में अपनी 6वीं पायदान बनाई है. यूं तो सारा की फैन फॉलोइंग इंडिया में भी कम नहीं है पर पाकिस्तान में भी सारा की बड़ी फैन फॉलोइंग है. सारा के अलावा सिंगर अदनान सामी को पाकिस्तान में सर्च किए जाने वाले टॉप-10 की लिस्ट में 5वें पायदान पर हैं.
अदनान सामी ने पाकिस्तान की नागरिकता को छोड़ भारत की नागरिकता को अपना लिया है. इस वजह से अदनान अकसर पाकिस्तानी ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. वहीं इस लिस्ट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान का नाम भी शामिल है.
45 वर्षीय एक्टर ऋतिक रोशन बने एशिया के सबसे सेक्सिएस्ट मैन, लिंक पर क्लिक कर जाने पूरी खबर.
सारा की आगामी फिल्म
सारा अली खान को आखिरीबार फिल्म सिम्बा में रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. फिलहाल सारा अपनी आगामी फिल्म लव आजकल की रीमेक में व्यस्त चल रही हैं. फिल्म में सारा के ओपोजिट उनके बेस्टफ्रेंड कार्तिक आर्यन हैं वहीं फिल्म का निर्देशन इमतियाज अली कर रहे हैं. लव आज कल के अलावा सारा की दूसरी आगामी फिल्म कुली नंबर 1 की रीमेक भी आ रही है जिसमें उनके साथ वरूण धवन नजर आएंगे.