मबंई: उर्वशी रौतेला अकसर किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. एक बार फिर से उर्वशी रौतेला सुर्खियों में हैं पर इस बार वजह कोई फिल्म या परफॉर्मेंस की वजह से नहीं है. बल्कि उर्वशी भारतीय टीम के खिलाड़ी को डेट करने को लेकर हैं.
खबरें आईं है कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला 10 दिसंबर को देर रात करीब 11 बजे डिनर डेट पर गए थे. दोनों ने यह डेट जुहू के ईस्टेला में किया, उर्वशी और ऋषभ के डेट पर जाने की खबरों ने सबका ध्यान खींचा है. क्योंकि इससे पहले किसी भी मौके पर दोनों को साथ नहीं देखा गया है और नहीं कभी दोनों की दोस्ती की खबरें भी मीडिया के सामने आई है.
मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय ने किया देश का सर फर्क से ऊंचा, लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर.
ऋषभ पंत पहले से कर रहे हैं इस लड़की को डेट
इससे पहले ईशा नेगी को लेकर ऋषभ पंत ने अपने प्यार का इजहार सोशल साइट इंस्टाग्राम पर कर चुके हैं. ईशा नेगी भी ऋषभ पंत की तरह उत्तराखंड की रहने वाली हैं. पर ईशा कोई फैमस सेलिब्रिटी नहीं है वह एक आम लड़की हैं. पर उर्वशी और ऋषभ की डेट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
पहले भी कर चुकी हैं क्रिकेटर को डेट
उर्वशी रौतेला का नाम पहले भी भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जोड़ा जा चुका है. 2018 में उर्वशी और हार्दिक के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी पर उर्वशी ने मीडिया में आकर इसे महज एक अफवाह बताया. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सच में भारतीय बल्लेबाज अपना दिल बॉलीवुड की बोल्ड अदाकारा उर्वशी रौतेला पर हार चुके हैं.
काजल अग्रवाल की शादी की पूरी अपडेट, लिंक पर क्लिक कर जाने खबर.
यह देखना दिलचस्प होगा कि यह मुलाकात आगे भी जारी रहती है या नहीं, इसका इंतजार दोनों के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.