बिलकिस बानो केस: जस्टिस त्रिवेदी ने सुनवाई से खुद को क्यों किया अलग?

न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी ने बिलकिस बानो की याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है. दंगों के दौरान बिलकिस बानो बलात्कार की शिकार हुई थीं और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2022, 04:21 PM IST
  • जज ने सुनवाई से खुद को किया अलग
  • बिलकिस बानो केस में बड़ा अपडेट
बिलकिस बानो केस: जस्टिस त्रिवेदी ने सुनवाई से खुद को क्यों किया अलग?

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय की न्यायाधीश बेला एम. त्रिवेदी ने मंगलवार को बिलकिस बानो द्वारा दायर उस याचिका की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया, जिसमें उसके सामूहिक बलात्कार मामले के 11 दोषियों की सजा माफ करने के गुजरात सरकार के फैसले को चुनौती दी गई है.

जस्टिस त्रिवेदी ने खुद को किया अलग
न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी की पीठ ने जैसे ही इस मामले की सुनवाई शुरू की, न्यायमूर्ति रस्तोगी ने कहा कि उनकी साथी न्यायाधीश मामले की सुनवाई नहीं करना चाहेंगी.

इस फैसले के पीछे क्या है असल वजह?
न्यायमूर्ति रस्तोगी की अगुवाई वाली पीठ ने आदेश दिया, 'यह मामला एक ऐसी पीठ के समक्ष पेश किया जाए, जिसमें हममे से एक न्यायाधीश शामिल नहीं हो.' हालांकि, पीठ ने न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी के सुनवाई से खुद को अलग करने के पीछे किसी कारण का उल्लेख नहीं किया.

गौरतलब है कि गुजरात दंगों के दौरान बानो बलात्कार की शिकार हुई थीं और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी. मामले में दोषी ठहराए गए 11 लोग 15 अगस्त को गोधरा उप-जेल से रिहा हुए थे. गुजरात सरकार ने अपनी क्षमा नीति के तहत इन दोषियों को रिहा करने की अनुमति दी थी.

इसे भी पढ़ें- बिलकिस बानो की याचिका 13 दिसंबर को सुनवाई, क्या माफ होगी दोषियों की सजा?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़