बुरे फंसे ताहिर, अब चांद बाग के नाले में शव फेंकने का वीडियो सामने आया

जिस नाले में अंकित शर्मा का शव मिला था, उसी नाले से दो और शव बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान शवों को छिपाने के लिए चांदबाग के नाले में फेंका गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2020, 03:20 PM IST
बुरे फंसे ताहिर, अब चांद बाग के नाले में शव फेंकने का वीडियो सामने आया

नई दिल्लीः ताहिर हुसैन के घर की छत का नजारा सामने आने के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चांद बाग के नाले में शव डाला जा रहा है. दावा है कि हिंसा के दौरान लाशों को छिपाने के लिए चांद बाग के नाले में शव डाले गए थे. स्‍थानीय लोगों ने ये वीडियो बनाया है. भाजपा नेता कपिल शर्मा ने इसे ट्वीट किया है.

इसी नाले में ही आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की बॉडी मिली थी. आप पार्षद ताहिर हुसैन पर दिल्ली में हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं. ताहिर की छत पर तेजाब, पेट्रोल बम और पत्थर मिले हैं.  

हिंसा का वीडियो आया था सामने
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा  ने ताहिर हुसैन पर उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है. मिश्रा ने आरोप लगाया है कि ताहिर हुसैन हिंसा के पीछे हैं और IB कर्मचारी समेत तीन लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि यह आप पार्षद ताहिर हुसैन हैं.

यह अपने घर की छत पर दंगाइयों के साथ मिलकर हिंसा भड़का रहे हैं. वीडियो में काफी शोर सुनाई दे रहा था और आग जलती नजर आ रही थी. 

नाले से मिल चुकी हैं तीन लाशें
कपिल मिश्रा ने लिखा, हत्यारा ताहिर हुसैन है. सिर्फ अंकित शर्मा नहीं चार लड़कों को घसीट कर ले गए उनमें से तीन की लाश मिल चुकी हैं. वीडियो में खुद ताहिर हुसैन नकाबपोश लड़कों के साथ, लाठी, पत्थर, गोलियां, पेट्रोल बम लेकर दिख रहा हैं. ताहिर हुसैन लगातार केजरीवाल व AAP के नेताओं से बात कर रहा था. 

बुधवार को भी मिश्रा ने अपने एक ट्वीट में ताहिर हुसैन पर हिंसा में शामिल होने का आरोप लगाया था. मिश्रा ने अपने एक वीडियो शेयर किया था और दावा किया था इस वीडियो में ताहिर हुसैन भी मौजूद है.

दिल्ली हिंसाः अब कांग्रेस ने जज के तबादले पर हंगामा शुरू कर दिया है

ताहिर के फोन की जांच होः मनोज तिवारी
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गुरुवार को ट्वीट कर लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर तेजाब की थैलियां, पेट्रोल बम, कट्टों में भरे पत्थरों की बरामदगी से दंगे की सोची-समझी साजिश बेनकाब हो गई. किस के निर्देश से देश के खिलाफ ये साजिश रची गई थी?’

मनोज तिवारी ने मांग करते हुए लिखा कि उनका मोबाइल जब्त होना चाहिए और दोषियों को तत्काल सजा मिलनी चाहिए. भाजपा की ओर से कहा गया है कि अगर दंगों के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगों में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जाएगी.

खुद ही गवाही दे रहे हैं छत पर बिखरे सबूत, दंगाई हैं आप पार्षद ताहिर हुसैन !

ट्रेंडिंग न्यूज़