राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, कौन होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष?

जेपी नड्डा को केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यसभा में सदन का नेता बनाए जाने के साथ ही यह चर्चा उठने लगी है कि आखिर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अब कौन होगा?

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 24, 2024, 08:00 PM IST
  • जेपी नड्डा बनाए गए बीजेपी अध्यक्ष.
  • नए बीजेपी अध्यक्ष को लेकर उठी चर्चा.
राज्यसभा में सदन के नेता बनाए गए जेपी नड्डा, कौन होगा बीजेपी का नया अध्यक्ष?

नई दिल्ली. केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को राज्यसभा में सदन का नेता बनाया गया है. इससे पहले यह पद पीयूष गोयल के पास था, लेकिन लोकसभा का सदस्य बनने के बाद उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा है. अब इस पद की जिम्मेदारी जेपी नड्डा को सौंपी गई है. नड्डा को केंद्रीय मंत्री के साथ राज्यसभा में सदन का नेता बनाए जाने के साथ ही यह चर्चा उठने लगी है कि आखिर बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष अब कौन होगा?

 

ट्रेंडिंग न्यूज़