राजस्थान में 157 विधायक हैं करोड़पति, रिपोर्ट में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे

यह विश्लेषण 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उप-चुनावों से पहले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हलफनामों पर आधारित है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 20, 2023, 06:18 PM IST
  • जानिए हर सीट का हाल
  • राजस्थान में होना है चुनाव
राजस्थान में 157 विधायक हैं करोड़पति, रिपोर्ट में हुए कई हैरान करने वाले खुलासे

नई दिल्लीः  राजस्थान में विश्लेषण किए गए 199 विधायकों में से 46 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि 28 के खिलाफ गंभीर मामले हैं. शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस के 88 विधायकों समेत 157 करोड़पति हैं. रिपोर्ट एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और राजस्थान इलेक्शन वॉच द्वारा तैयार की गई है. जिसमें 200 मौजूदा विधायकों में से 199 के आपराधिक, वित्तीय और अन्य पृष्ठभूमि विवरण का विश्लेषण किया गया है. मौजूदा विधानसभा में उदयपुर संसदीय क्षेत्र की एक सीट रिक्त है.

हलफनामों पर आधारित है रिपोर्ट
यह विश्लेषण 2018 के विधानसभा चुनाव और उसके बाद हुए उप-चुनावों से पहले उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किए गए हलफनामों पर आधारित है. रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 199 मौजूदा विधायकों में से 46 (23 प्रतिशत) मौजूदा विधायकों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जबकि 28 (14 प्रतिशत) मौजूदा विधायकों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

आपराधिक रिकॉर्ड का है ब्यौरा
एक मौजूदा विधायक ने हत्या (आईपीसी धारा 302) से संबंधित मामलों की घोषणा की है, जबकि चार मौजूदा विधायकों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा 307) से संबंधित मामलों की घोषणा की है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कांग्रेस के 108 विधायकों में से 27 (25 फीसदी), बीजेपी के 69 विधायकों में से 11 (16 फीसदी), सीपीआई (एम) के दो में से दो विधायकों और 14 निर्दलीय विधायकों में से 6 (43 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

कांग्रेस के 108 विधायकों में से 18 (17 प्रतिशत), भाजपा के 69 विधायकों में से 6 (9 प्रतिशत) और 14 निर्दलीय विधायकों में से 4 (29 प्रतिशत) ने अपने हलफनामे में अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, विश्लेषण किए गए 199 मौजूदा विधायकों में से 157 (79 प्रतिशत) करोड़पति हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस के 108 में से 88 (81 फीसदी) विधायक, बीजेपी के 69 में से 54 (78 फीसदी) विधायक, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन में से दो (67 प्रतिशत) विधायक, रालोद के 1 विधायक में से 1 और 14 निर्दलीय विधायकों में से 12 (86 प्रतिशत) ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

इसमें यह भी कहा गया कि विश्लेषण किए गए 199 विधायकों में से 27 (14 प्रतिशत) विधायक महिलाएं हैं. 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 25 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़