मुंबई: मुंबई के मानखुर्द में भीषण आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक आग की लपटों में कुछ फंसे हो सकते हैं.
आग की चपेट में मानखुर्द
#WATCH I Maharashtra: A fire has broken out at a godown in Mankhurd area of Mumbai; no injuries reported so far. pic.twitter.com/LtaRkvaVty
— ANI (@ANI) February 5, 2021
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर आग लगने के साथ ही काले धुएं के विशाल गुब्बार को इस क्षेत्र से निकलते देखा गया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग काफी भीषण है, तकनीकी भाषा में कहा जाए तो 3 लेवल की आग है और पानी के कई टैंकर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. आग लगने से उठते 10 से 15 फीट के धुएं के गुबार को दूर से ही देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में कृषि मंत्री, 'किसानों के खून से खेती सिर्फ कांग्रेस कर सकती है'
मानखुर्द के कुर्ला स्क्रैप में स्क्रैप मैटेरियल में लगी आग
जानकारी भी सामने आई है कि यह आग दोपहर में करीब 2.44 बजे लगी। आग मानखुर्द के कुर्ला स्क्रैप में स्क्रैप मैटेरियल में लगी है. समाचार लिखे जाने तक आग की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है. इस संबंध में और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
बुधवार को वर्धा में भी लगी थी आग
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में वर्धा के पास बुधवार को उत्तम गलवा मेटालिक्स स्टील संयंत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ था. संयंत्र की एक भट्ठी की तपिश और उससे निकले कोयले के कणों के संपर्क में आने से 38 मजदूर झुलस गए थे और इनमें से 6 की हालत गंभीर हो गई थी. बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे, 50 मजदूर भट्ठी से फ्लाई ऐश निकाल रहे थे जब उनसे में कुछ मजदूर तेज आंच और कोयले के कणों के संपर्क में आ गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.