नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के लिए आज भारत की 130 करोड़ जनता एक जुट हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.
#UPDATE Total number of #COVID19 positive cases rises to 2301 in India, including 156 cured/discharged, 56 deaths and 1 migrated: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/Dz4ZmRsOjX
— ANI (@ANI) April 3, 2020
कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है ताकि इसपर काबू पाया जा सकें. पर कोरोना के मरीजों की संख्या में जिस तरह से बढ़ती ही जा रही है. देश के पीएम देशवासियों के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. कभी वीडियो से तो कभी लाइव आकर जनता को संबोधित कर रहे हैं और कोरोना की लड़ाई में एकजुट होकर लड़ने की बात कह रहे हैं.
आप अकेले नहीं हो, 130 करोड़ जनता एकसाथ है- पीएम मोदी
देश में शुक्रवार तक कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या 2301 हो चुकी है. जिसमें से अब तक 156 लोगों ने कोरोना को मात दे दी और अब कोरोना के संक्रमण से बाहर आ चुके हैं. वहीं 56 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी.
14 more ppl tested positive for #COVID19 in Rajasthan; 7 in Tonk (contacts of positive #Coronavirus patients who attended Delhi's Tablighi Jamaat)&7 others (6 from Maharashtra & 1 from Jharkhand who attended Tablighi Jamaat event). Total no. of cases is 154 now: State Health Dept
— ANI (@ANI) April 3, 2020
राजस्थान में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. ज्यादातर देश से कोरोना पॉजिटिव मामले में वहीं शख्स आ रहे हैं जो दिल्ली के तबदीली जमात में शामिल हुए थे.