4 हजार लोग बनने चले थे जिगोलो, हुआ कुछ ऐसा कि किसी को बताने लायक नहीं रहे

नई दिल्ली. 'जिगोलो' और 'एस्कॉर्ट्स' के रूप में काम करने का लालच देकर ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे 4,000 से अधिक युवाओं से ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

Edited by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 9, 2023, 10:09 AM IST
  • 'एसपी प्लेब्वाय सर्विसेज डॉट कॉम' नामक एक वेबसाइट के जरिए चल रहा था ठगी का व्यापार. दो ठगों ने करीब 4 हजार लोगों को दिया जा झांसा. ये लोग जिगोलो बनना चाहते थे.
4 हजार लोग बनने चले थे जिगोलो, हुआ कुछ ऐसा कि किसी को बताने लायक नहीं रहे

नई दिल्ली. 'जिगोलो' और 'एस्कॉर्ट्स' के रूप में काम करने का लालच देकर ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे 4,000 से अधिक युवाओं से ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान राजस्थान के जयपुर निवासी कुलदीप सिंह चारण (29) और श्यामलाल योगी (33) के रूप में हुई है.

राजस्थान में जयपुर के रहने वाले दोनों आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों में से एक व्यक्ति खुद को प्रवासी भारतीय महिला ग्राहक के रूप में पेश करता था और युवाओं को लुभाने के लिए महिला की आवाज में बात करता था.’ 

शिकायतकर्ता  ने क्या आरोप लगाए?
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, एक तहरीर में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह ऑनलाइन नौकरी तलाश रहा था, तभी उसे 'एसपी प्लेब्वाय सर्विसेज डॉट कॉम' नामक एक वेबसाइट के बारे में पता चला और उसने वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया. पुलिस ने कहा कि नौकरी देने के बहाने आरोपी ने शुरुआती पंजीकरण शुल्क के रूप में 2,499 रुपये की मांग की और बाद में शिकायतकर्ता को व्हाट्सऐप पर एक पहचान पत्र जारी किया.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इसके बाद आरोपी 40 फीसदी एडवांस कमीशन, मसाज किट, पास कोड शुल्क और होटल बुकिंग शुल्क के नाम पर पैसे की मांग करने लगा. शिकायतकर्ता से कथित रूप से कुल 39,190 रुपये की ठगी की गयी. 

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कुलदीप सिंह चारण को जयपुर सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया. इसके बाद श्यामलाल योगी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि दोनों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक डेस्कटॉप, एक हार्ड डिस्क आदि बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंः मस्जिद में महिलाओं के नमाज पढ़ने पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में की ये बड़ी टिप्पणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़