दिल्ली के गोकलपुरी की झुग्गियों लगी भयंकर आग, 7 लोगों की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 12, 2022, 10:13 AM IST
  • पिलर नंबर 12 के पास आग लगने की घटना की सूचना मिली
  • जिसके बाद 13 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया
दिल्ली के गोकलपुरी की झुग्गियों लगी भयंकर आग, 7 लोगों की मौत

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

अधिकारी के अनुसार, उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी गांव के पिलर नंबर 12 के पास तड़के करीब 1.00 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 13 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.

इसे भी पढ़ें- Kashmir encounter : रात भर हुई मुठभेड़, चार आतंकी मार गिराए, एक जिंदा गिरफ्तार

आग 60 से अधिक झोपड़ियों में फैल गई थी
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया, 'झोपड़ियों से 7 जले हुए शव बरामद किए गए हैं.' उन्होंने कहा कि आग 60 से अधिक झोपड़ियों में फैल गई थी, लेकिन स्थिति अब नियंत्रण में है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) देवेश कुमार महला ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब एक बजे मिली जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सुबह यह दुःखद समाचार मिला. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़