बीजेपी को किसने बताया पापियों की फेवरेट वाशिंग मशीन? लगाए ये 3 गंभीर आरोप

आम आदमी पार्टी ने भाजपा को पापियों की ‘पसंदीदा वाशिंग मशीन’ बताया है. आप ने ट्विटर पर लिखा है कि 'मनीष सिसोदिया ने मोदी जी का ऑपरेशन लोटस किया फेल, इसलिए पीएम मोदी ने मनीष सिसोदिया जी को भेज दिया जेल..'

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 28, 2023, 08:09 PM IST
  • कौन है पापियों की पसंदीदा वाशिंग मशीन?
  • आप ने भाजपा पर लगाए 3 गंभीर आरोप
बीजेपी को किसने बताया पापियों की फेवरेट वाशिंग मशीन? लगाए ये 3 गंभीर आरोप

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए मंगलवार को भाजपा को घोटालों, बलात्कार के मामलों और हत्या के आरोपों का सामना कर रहे नेताओं के पाप धोने वाली ‘वॉशिंग मशीन’ करार दिया.

AAP ने बीजेपी पर लगाए ये 3 गंभीर आरोप
1).
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए एक पोस्टर में आप ने उन नेताओं की एक सूची दी है, जो भाजपा में शामिल होने से पहले विभिन्न मामलों में घिरे हुए थे. आप ने उन नेताओं को 'संतुष्ट ग्राहक' बताया जिन्हें 'सीबीआई-ईडी के छापे से छूट का विशेष बोनस मिला था.'

2). दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी ने ट्वीट के साथ लिखा है 'पापियों की पसंद भाजपा, वाशिंग मशीन भाजपा.' ‘कानून के सामने समानता?’ शीर्षक के साथ एक पोस्टर में आप ने नारायण राणे, शुभेंदु अधिकारी, हिमंत विश्व शर्मा समेत अन्य के नामों का उल्लेख किया, जो विभिन्न आरोपों का सामना कर रहे थे, लेकिन भाजपा में शामिल होने के बाद जांच रोक दी गई.

3). आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ये आरोप लगाया गया है कि 'मनीष जी ने मोदी जी का OPERATION LOTUS किया FAIL इसलिए PM MODI ने मनीष सिसोदिया जी को भेज दिया JAIL!'

पिछले साल सिसोदिया ने आरोप लगाया था कि कुछ विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होने की स्थिति में उन्हें मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई थी. सिसोदिया ने यह भी दावा किया कि उन्हें कहा गया था कि अगर वह प्रस्ताव स्वीकार कर लेते हैं तो उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मामले खत्म हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के रास्ते पर चल रही है बीजेपी? अखिलेश यादव ने इस अंदाज में सरकार पर कसा तंज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़