'अगर केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो...', AAP का बड़ा आरोप- हमले के लिए बीजेपी ने गुंडे भेजे

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 25, 2024, 08:52 PM IST
  • सौरभ भारद्वाज ने लगाए गंभीर आरोप
  • मनीष सिसोदिया ने भी दी प्रतिक्रिया
'अगर केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो...', AAP का बड़ा आरोप- हमले के लिए बीजेपी ने गुंडे भेजे

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को रैली के दौरान हमला किया गया. वहीं आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अरविंद केजरीवाल पर हमले को कोशिश का बड़ा आरोप लगाया. AAP ने कहा कि दिल्ली में विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान बीजेपी के गुंडों ने हमला किया. भाजपा के गुंडे अरविंद केजरीवाल के पास तक पहुंचे. पुलिस ने भाजपा के गुंडों को नहीं रोका.

सौरभ भारद्वाज ने लगाए गंभीर आरोप

वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया, 'BJP ने गुंडे भेजकर केजरीवाल पर कायराना हमला करने की कोशिश की. BJP के खिलाफ कोई भी आवाज उठाता है तो उसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ ED-CBI इस्तेमाल कर ली, उनकी दवाइयां बंद कर दी और अब उन पर जानलेवा हमला करवाया गया. मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल को कुछ भी हुआ तो इसकी जिम्मेदार पूरी तरह से बीजेपी होगी.'

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'आज अरविंद केजरीवाल विकासपुरी में पदयात्रा कर रहे थे और लोगों से मिल रहे थे. पिछले कुछ दिनों से जब-जब अरविंद जी लोगों के बीच जा रहे हैं, उन्हें अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है. कल वह हमारे साथ खुद ही कनॉट प्लेस के एक आइसक्रीम की दुकान पर गए, उसके बाद एक पान की दुकान पर गए. थोड़ी ही देर में काफी सारे लोग उनके साथ सेल्फी लेने और बातचीत करने के लिए आए.'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी इसे पचा नहीं पा रही है और आज भाजपा से जुड़े लोगों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है.' 

मनीष सिसोदिया ने भी दी प्रतिक्रिया

इसी तरह विकासपुरी में पदयात्रा के दौरान केजरीवाल पर हमले की कोशिश पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं-आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़