नई दिल्ली: CM योगी ने दूसरी बार शपथ लेते ही आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर कई बड़े और अहम फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. दरअसल शपथ के तुरंत बाद ही CM योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि संकल्प पत्र के अनुसार ही आगामी सारे कार्य किए जायेंगे.
21 दिनों में लिए हैं 17 फैसले
CM योगी आदित्यनाथ ने शपथ ग्रहण के बाद से अब तक यानी महज 21 दिनों में 17 बड़े फैसले लेते हुए सभी विभागों से 100 दिन, 6 महीने और पांच साल का प्लान तैयार करने को कहा है, और विभागों ने प्रजेंटेशन भी देना शुरू कर दिया है. CM योगी के एक्शन से अधिकारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावों के दौरान UP+योगी को सूबे के लिए उपयोगी बताया था, अब CM योगी उन्हीं उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए दिन रात काम में लगे हुए हैं. आइए जानते हैं योगी सरकार 2.0 के 17 बड़े फैसलों के बारे में:
1. योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में पहला बड़ा फैसला आमजन यानी प्रदेश के गरीब लोगों के लिए लेते हुए उन्हे बड़ा तोहफा दिया. मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाने के फैसले से प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा.
2.योगी सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्धता कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है, ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश CM योगी ने दिए.
3. दो वर्ष के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश लक्ष्य के साथ फिर होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, 100 दिन में तीसरी ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा. औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में है यूपी सरकार.
4. भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति, डीएम सोनभद्र, DM औरैया और एसएसपी गाजियाबाद सस्पेंड.
5.सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी दी गई है.
6. पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई है, जिसमें 25 माफिया डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे.
7. मुख्यमंत्री ने नवरात्र पर्व के पहले दिन से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए और एंटी रोमियो स्क्याड भी वापस शुरु किया गया.
8. मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन की वापस शुरुआत की, हर दिन सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में जन समस्याओं के निस्तारण के सख्त निर्देश दिए.
9. अयोध्या,मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में दौरा कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समीक्षा बैठकें में CM योगी ने लेखा जोखा लिया.
10. योगी सरकार ने श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, ये अभियान कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस करेगा.
11. लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए डीएम औरैया सुनील वर्मा को सस्पेंड किया गया.
12. पेपर लीक होने के आरोप में बलिया के DIOS को सस्पेंड व अरेस्ट किया गया, इसके साथ ही पूरे नेक्सस को खत्म करने के लिए वृहद स्तर पर अभियान शुरू.
13. पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं पर गरजा बुल्डोजर, अवैध तरीके से कमाई गई सपंत्तियों पर गरजा बाबा का बुलडोजर
14. मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना तैयार कर काम करने के निर्देश दिए हैं और उसी हिसाब से कार्य करने के निर्देश.
15. योगी सरकार ने युवाओं को हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने की कार्रवाई शुरु की.
16. योगी सरकार ने दो अप्रैल को प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की, पूरे सूबे में संचारी रोग नियत्रण अभियान के जरिए आम जनता को आरोग्य बनाने की कोशिश.
17. अब यूपी में होमगार्ड के 20% पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती, 100 दिन में शुरू होगी प्रक्रिया.
ये भी पढ़िए- भगवान राम होंगे बेचैन, संजय राउत का ये बयान रामभक्तों को नहीं आएगा पसंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.