नई दिल्ली: ज्ञानवापी पर अब तक खामोश रहे अखिलेश यादव का अब बयान आया है और ये बयान उन्होंने अयोध्या में दिया. निशाने पर बीजेपी दिखी, अखिलेश यादव ने इसे राममंदिर विवाद से जोड़ते हुए कहा कि रात के अंधेरे में मूर्तियां रखवा दी थीं. उन्होंने शिवलिंग मिलने के दावे पर कहा कि कहीं भी पत्थर रख दो मंदिर बन जाता है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बोल
ज्ञानवापी पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बयान ने सियासी आग में घी डाल दिया है. उन्होंने ये कह दिया कि हिंदू धर्म में कहीं पत्थर रख दो, सिंदूर लगा दो मंदिर बन जाता है. हमारे हिंदू धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो, एक लाल झंडा रख दो, पीपल के पेड़ के नीचे तो मंदिर बन गया.
अखिलेश यादव ने कहा कि 'कोर्ट का मामला है जिसकी जिम्मेदारी थी सर्वे करने की आखिरकार वह रिपोर्ट बाहर कैसे आ गई, हमारे धर्म में यह है कि कहीं पर भी पत्थर रख दो एक लाल झंडा रख दो पीपल के पेड़ के नीचे मंदिर बन गया. इसलिए बीजेपी से सावधान रहिए. बीजेपी जानबूझ कर ज्ञानवापी मस्जिद का मामला उठा रही है.'
ज्ञानवापी मामले पर सियासत भी तेज हो गई है
एक तरफ अदालत में ज्ञानवापी को लेकर बहस जारी है कि वो मस्जिद है या फिर मंदिर है, दावे अपने-अपने हैं और इन दावों को झुठलाने और सही साबित करने के लिये वार और पलटवार भी किया जा रहा है. जिला अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई जारी है, तो वहीं सियासत भी तेज हो चुकी है.
हालांकि अखिलेश यादव से उनकी पार्टी के लोग ही सहमत नहीं दिख रहे. समाजवादी पार्टी की नेता रूबीना खानम ने कहा कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाना गलत है.
इसे भी पढ़ें- 'मंदिर तोड़कर बनाई गई थी ज्ञानवापी मस्जिद, तो हिंदू भाइयों को दे देना चाहिए जमीन', सपा नेता का बयान
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर निचली अदालत के फैसले पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि ज्ञानवापी पर राजनीतिक दलों की चुप्पी क्यों दिख रही है? एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ज्ञानवापी का जिक्र करते हुए कहा है कि जिस तरह अयोध्या के कण-कण में भगवान श्रीराम हैं, उसी तरह काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं.
वहीं कई संतों को उम्मीद है कि लोगों को धैर्य रखना चाहिए, ज्ञानवापी का मुद्दा राम मंदिर के मुद्दे से भी सरल तरीके से हल हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग का एक और वीडियो आया सामने, यहां देखें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.