सपा सम्मेलन में बोले अखिलेश-भगवान बुद्ध का रास्ता अपनाने से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने लखनऊ में महासम्मेलन को किया संबोधित. बोले हम लोग जातीय जनगणना को सपोर्ट करते रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 21, 2023, 10:34 PM IST
  • बीजेपी सरकार पर साधा निशाना.
  • शुरू हो चुकी 2024 की तैयारी.
सपा सम्मेलन में बोले अखिलेश-भगवान बुद्ध का रास्ता अपनाने से विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी 'महासम्मेलन' में पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने देश को भगवान बुद्ध का रास्ता अपनाने की सलाह दी है. 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर इस सम्मेलन का लक्ष्य कुशवाहा, मौर्य, सैनी और शाक्य समुदाय को अपने साथ जोड़ने पर रहा.

अखिलेश यादव ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले मैं प्रधानमंत्री के भाषण को सुन रहा था जिसमें देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया जा रहा था. सपा मुखिया ने कहा- मैं कुशवाहा, मौर्य, सैनी और शाक्य लोगों से कह सकता हूं कि जो लाल किले से विकसित देश बनाने की बात और संकल्प दोहरा रहे थे वे केवल भगवान बुद्ध का रास्ता अपना लें तो भारत अपने आप विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा दिखाई देगा.

बोले- मेरे साथ भगवान बुद्ध के मानने वाले लोग
उन्होंने कहा,- मैं यहां जिन लोगों को देख रहा हूं वे तथागत भगवान बुद्ध को मानने वाले लोग हैं. मेरे सामने मंच पर और आसपास दिखाई दे रहे लोग चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, चक्रवर्ती सम्राट अशोक के वंशज हैं.'

जातीय जनगणना का किया जिक्र
उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई लंबी होने का दावा करते हुए कहा कि जातीय जनगणना उसकी अगली कड़ी है. साथ ही अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि हम लंबे समय से जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा- हम समाजवादी लोग चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो, और सभी जातियों को उनकी आबादी के अनुपात में हक और सम्मान मिले, लेकिन जिनकी संख्या आबादी में बहुत कम है वही जातीय जनगणना नहीं होने देना चाहते हैं.'

यह भी पढ़िएः G20 की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, AI संचालित 'भाषिणी' बना रही सरकार, जानें ये क्या है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़