Anjali Birla Wedding: ओम बिरला 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष और कोटा से तीसरी बार के सांसद हैं. वे इस समय चर्चा में हैं. चर्चा का विषय उनकी IAS बेटी अंजलि बिरला की शादी है. उन्होंने अनीश राजानी से विवाह रचाया है. दोनों की शादी देवउठनी एकादशी के शुभ दिन हुई. जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि हिंदू धर्म में देवउठनी एकादशी वो दिन होता है जब भगवान विष्णु अपनी चार महीने की नींद से जागते हैं, इस दिन से विवाह का शुभ समय शुरू होता है.
ओम बिरला की बेटी अंजलि बिरला IAS अधिकारी हैं. अंजलि ओम बिरला की सबसे छोटी संतान हैं और उनकी एक बहन उनसे बड़ी हैं. अंजलि ने 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की और यूपीएससी परीक्षा पास की. उन्होंने 12 नवंबर, 2024 को उन्होंने अपने बचपन के दोस्त अनीश राजानी से शादी की. उनकी शादी के जश्न की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं. शादी के दिन अंजलि ने लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जबकि उनके पति अनीश ने आइवरी शेरवानी पहनी थी.
ओम बिरला के दामाद और सिंधी व्यवसायी अनीश राजानी कौन हैं?
अनीश राजानी सिंधी हैं और कोटा, राजस्थान में अपने परिवार का बिजनेस देखते हैं. उनके रिश्तेदार तेल उद्योग से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, अनीश राजानी पांच अतिरिक्त कंपनियों से जुड़े हुए हैं. वे रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एकेआर ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्रिमेरो वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के रूप में कार्य करते हैं. एनडीटीवी राजस्थान की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनीश के नेतृत्व वाली फर्मों की कुल पेड-अप कैपिकल ₹2,300,000.00 है.
ओम बिरला के दामाद के मुस्लिम होने की अफवाह
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के दामाद के धर्म को लेकर ट्रोलिंग की जा रही है, जिनके बारे में अफवाह थी कि वे मुस्लिम हैं. ट्रोलिंग तब और बढ़ गई जब इस कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं.
ये भी पढ़ें- Anjali Birla Marriage: अंजलि और अनीश की शादी की तस्वीरें आईं सामने, एक साथ डांस करते दिखे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.