नई दिल्लीः जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में ड्रोन से हुए दो धमाके के बाद रविवार देर रात को भी जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में दो और ड्रोन दिखाई दिए. ये दोनों ड्रोन सांबा जिले के कालूचक-रतनूचक मिलिटरी स्टेशन के पास दिखे थे. रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सेना के जवानों ने ड्रोन देखते ही उसपर 20 राउंड फायरिंग की. लेकिन अंधेरे के चलते ये ड्रोन गायब हो गए.
सर्च अभियान जारी
सोमवार सुबह इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पहला ड्रोन रात 11 बजकर 45 मिनट पर दिखा था तो वहीं दूसरा ड्रोन देर रात 2 बजकर 40 मिनट पर देखा गया.सेना की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, जवानों की सतर्कता के कारण दोनों ही ड्रोन तुरंत उड़ गए. इसके बाद से ही सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
ड्रोन से हुआ था हमला
बता दें कि इससे पहले शनिवार और रविवार की दरमियानी रात जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से दो धमाके किए गए थे.
Two separate drone activities were spotted over Ratnuchak- Kaluchak Military area by alert troops on the intervening night of 27-28th June: PRO Defence#JammuAndKashmir pic.twitter.com/ggPVvHIguE
— ANI (@ANI) June 28, 2021
इस हमले में एयरफोर्स स्टेशन की छत को नुकसान हुआ था और 2 जवान घायल भी हुए थे. ड्रोन के जरिए एयरबेस के भीतर दो IED गिराए गए थे. नुकसान ज्यादा नहीं हुआ. यह अपनी तरह का पहला हमला था. दोनों धमाके शनिवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुए. ब्लास्ट इंडियन एयरक्राफ्ट्स के करीब ही हुआ था. यह जगह इंटरनेशनल बॉर्डर से 14 किलोमीटर की दूरी पर है.
ये भी पढ़ेंः कभी 50 रुपये के लिए जूझता था ये शख्स, अब बना असिस्टेंट कमिश्नर तो उसके टीचर ने कही ये बड़ी बात
जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह ने इस हमले को आतंकी हमला बताया था. इस हमले के कुछ ही देर बाद लश्कर के एक आतंकवादी को 6 किलो विस्फोटक के साथ अरेस्ट किया गया था. एयरफोर्स समेत कई जांच एजेंसिया इस मामले की जांच कर रही हैं और आसपास के कई एयरबेस पर भी अलर्ट किया गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.