Joshimath Avalanche Helpline 1070 या 9557444486 पर करें Call

चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही सामने आई है. ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट के भी डैमेज होने की बात कही जा रही है. इस हादसे से कितने लोग प्रभावित हुए हैं, अभी कुछ कहा नहीं जा रहा है, लेकिन 50 लोगों के बहने की आशंका है. SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2021, 12:58 PM IST
  • आस पास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है
  • बांध का पानी गांवों में घुस रहा है, लोग संकट में
Joshimath Avalanche Helpline 1070 या 9557444486 पर करें Call

चमोलीः उत्तराखंड से बड़ी घटना सामने आई है. यहां चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूट गया. ग्लेशियर टूटने से यहां बना हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का बांध टूट गया. बांध टूटने से भारी तबाही सामने आई है. कई गांवों में पानी घुस आया है. पानी बहुत तेजी से बह रहा है. इसे बड़ी आपदा के तौर पर देखा जा रहा है. कई लोगों के बहने की आशंका के बीच SDRF की टीम रेस्क्यू कर रही है.

 

गांवों में पानी घुसने से लोगों के लिए जीवन का संकट खड़ा हो गया है. आस पास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, सुबह 10:55 बजे रैनी गांव में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली थी. इसके बाद बचाव के लिए टीम को रवाना किया गया. तबाही की आशंका को देखते हुए पोस्ट गोचर, श्रीनगर, रतूड़ा टीम अलर्ट मोड पर है. कुछ लोगों के बहने की भी बात कही जा रही है.

सामने आ रहा है कि 50 से 75 लोग बह गए हैं. वहीं उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया है. 

विस्तार है यह मामला
उत्तराखंड के चमोली, जोशीमठ में रविवार को बड़ी तबाही की घटना सामने आई. यहां ग्लेशियर टूटने से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और उनके बहाव में भीषण उफान आ गया है. सामने आया है कि ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा और धौली गंगा विनाशक गति से उफनते हुए बह रही हैं और कई गांवों को इनकी धारा ने अपनी चपेट में ले लिया है. गांवों में पानी भर गया है और हरिद्वार तक भारी जलसंकट की आशंका जताई जा रही है. केदारनाथ त्रासदी को ध्यान में रखते हुए अलर्ट जारी है. ऐसे में कीर्ति नगर, देवप्रयाग, मुनि की रेती इलाकों में खास ध्यान रखा जा रहा है. यही नदियों का बहाव रूट है. ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है. इसी के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया है. 

कई घरों के बहने की आशंका
हादसे के बाद आशंका जताई जा रही है कि कई घर बह गए हैं. अभी ठीक-ठीक आंकड़े सामने नहीं आए हैं, लेकिन रेस्क्यू की तस्वीरें आ रही हैं. कई लोगों के बहने की भी बात कही जा रही है. इनकी संख्या 50 से 75 तक है, लेकिन प्रशासन की ओर से ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है, इसलिए अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें. एसडीआरएफ और फायर की टीम जोशीमठ इलाके के रेणी गांव में पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई है. चमोली डीएम ने धौलीगंगा नदी के किनारे स्थित गांवों को खाली कराने का आदेश दिया था. 

प्रशासन की ओर से सूचना जारी
प्रशासन ने कहा है कि 'जनमानस को सूचित किया जाता है कि तपोवन रैणी क्षेत्र में ग्लेशियर आने के कारण ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट को क्षति पहुंची है,जिससे नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस कारण अलकनंदा नदी किनारे रह रहे लोगों से अपील है कि अतिशीघ्र सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं'.

सीएम त्रिवेंद्र ने ट्वीट की Helpline
सीएम ने अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा है कि चमोली ज़िले से एक आपदा का समाचार मिला है. जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं. किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें. सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि कोई भी अगर किसी इलाके में फंसा है तो इन नंबर पर ट्वीट करके सहायता जरूर ले. इसके लिए जारी नंबर है.  9557444486 और  1070 पर कॉल करें. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़