अद्भुत होगा अयोध्या का संग्रहालय, देश के सभी प्राचीन मंदिरों की सुनाएगा वैभवगाथा

मंदिर संग्रहालय के जरिए भारत के सभी प्राचीन बड़े मंदिरों के दर्शन भी अयोध्या में हो सकेंगे.योगी सरकार देशभर के मंदिरों की गौरवगाधा को प्रदर्शित करने वाला विशाल संग्रहालय बनाने जा रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 8, 2023, 07:29 PM IST
  • मंदिर संग्रहालय का निर्माण करेगी योगी सरकार.
  • देश के मंदिरों के वैभवशाली इतिहास का होगा जिक्र.
अद्भुत होगा अयोध्या का संग्रहालय, देश के सभी प्राचीन मंदिरों की सुनाएगा वैभवगाथा

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का काम बेहद तेजी से चल रहा है. इस बीच खबर आई है कि अयोध्या में बन रहे मंदिर संग्रहालय में देश के सभी प्राचीन की मंदिरों की वैभवगाथा को प्रदर्शित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में अयोध्या में मंदिर संग्रहालय के निर्माण को लेकर भी कवायद तेज हो गई है.

संग्रहालय के आकार लेते ही अयोध्या में केवल श्रीराम का भव्य मंदिर ही आस्थावानों के केंद्र में नही होगा, बल्कि मंदिर संग्रहालय के जरिए भारत के सभी प्राचीन बड़े मंदिरों के दर्शन भी अयोध्या में हो सकेंगे.योगी सरकार देशभर के मंदिरों की गौरवगाधा को प्रदर्शित करने वाला विशाल संग्रहालय बनाने जा रही है.

50 एकड़ जमीन की तलाश पूरी हो गई
सरयू किनारे तकरीबन 50 एकड़ में बनने वाले मंदिर संग्रहालय के लिए जमीन की तलाश तेज हो गई है. इस भव्य मंदिर संग्रहालय का निर्माण देश की मशहूर वास्तुकार वृंदा सुमाया की देखरेख में होगा.

संग्रहालय निर्माण के पीछे क्या है मंशा?
भारतीय मंदिरों का महात्म्य और उनकी शानदार वास्तुकला को दर्शाने वाले इस विशिष्ट संग्रहालय का निर्माण करने के पीछे योगी सरकार की मंशा है कि इनके जरिए सनातन संस्कृति के महत्व से दुनिया खासकर युवाओं को परिचित कराया जाए. इसमें प्राचीन भारत की टेक्नोलॉजी के साथ ही पूजा-पद्धति और उनके महत्व को सामने लाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- जब लड़का-लड़की में शादी होती है तो पुरुष रोज...नीतीश के विवादित बयान पर गर्माई बिहार की सियासत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़