अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के भव्य और अलौकिक मन्दिर निर्माण का काम चल रहा है. मन्दिर निर्माण से अयोध्या की पहचान वैश्विक बन गयी है और यहां दुनियाभर से लोग आना चाह रहे हैं. उत्तरप्रदेश की योगी सरकार भी अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए लगातार समर्पित रूप से काम कर रही है.
शानदार होगी अयोध्या की रेलवे स्टेशन
आपको बता दें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाया जा रहा है, जिसे देखते हुए योगी सरकार और रेल मंत्रालय ने अयोध्या की रेलवे स्टेशन को भी भव्य बनाने की योजना बनाई है. इस रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या धाम स्टेशन हो सकता है. जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन को भी राम मंदिर के तर्ज पर ही बनाने की तैयारी है अर्थात रेलवे स्टेशन राम मंदिर का प्रतिबिंब होगा.
क्लिक करें Ayodhya: राम मंदिर निर्माण का काम जोरों पर, ट्रस्ट के पदाधिकारियों की अहम बैठक
104 करोड़ रुपये में तैयार होगी भव्य स्टेशन
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के समान भव्य रेलवे स्टेशन के निर्माण में करीब 104 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को सभी धार्मिक रेलवे स्टेशनों से जोड़ा जाएगा.
इसके लिए कई नई ट्रेन शुरू करने की भी योजना है, जबकि कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट किए जाएंगे. उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के आग्रह पर पीएम मोदी के नेतृत्व वाले रेलवे ने अयोध्या को अतिरिक्त सुविधाएं देने की योजना तैयार की है.
क्लिक करें Love Jihad in UP:'मुस्लिम परिवार ने किया हिन्दू लड़की को अगवा', योगी सरकार सख्त
अयोध्या के लिए ऐतिहासिक काम कर रहे CM योगी
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश में जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से अयोध्या, मथुरा और काशी जैसे महान और पवित्र हिन्दू धर्मस्थलों का कायाकल्प शुरू हुआ है. योगी ने मुख्यमंत्री बनते ही अयोध्या को नगर निगम घोषित किया था. इसके बाद मेडिकल कॉलेज और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को मंजूरी भी योगी सरकार ने दी. सबसे महान काम योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद को अयोध्या में परिवर्तित करके किया है. फैजाबाद गुलामी का नाम था जो खत्म कर दिया गया है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234