भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राहुल गांधी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर क्या बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश, जानिए

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 2024 के आम चुनावों के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कवायद नहीं है. कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2023, 03:52 PM IST
  • 'भारत जोड़ो एक वैचारक यात्रा है'
  • भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ लूनो
भारत जोड़ो यात्रा के बहाने राहुल गांधी की पीएम पद की उम्मीदवारी पर क्या बोले कांग्रेस नेता जयराम रमेश, जानिए

नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा' 2024 के आम चुनावों के लिए राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने की कवायद नहीं है. कांग्रेस महासचिव तथा पार्टी के संचार एवं मीडिया विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने यहां एक सवाल के जवाब में यह बात कही.

'भारत जोड़ो एक वैचारक यात्रा है'
उन्होंने कहा, ‘यह भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए नहीं है. यह एक वैचारिक यात्रा है, जिसका मुख्य चेहरा राहुल गांधी हैं. यह किसी एक व्यक्ति की यात्रा नहीं है.’ उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ‘कन्याकुमारी से कश्मीर' तक की पदयात्रा चुनावी यात्रा नहीं है, जो वर्तमान में हरियाणा के करनाल से होकर गुजर रही है. 

जयराम रमेश ने कहा कि गांधी ने यात्रा में तीन बड़े मुद्दों को उठाया है, जिसमें आर्थिक असमानता, सामाजिक ध्रुवीकरण और राजनीतिक निरंकुशता शामिल है. 

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ लूनो
इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा में लूनो भी शामिल हुआ. प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'लूनो भी यात्रा में शामिल हुआ.' और तस्वीर पर लिखा, 'हम्म्म..मुझे अपनी यात्रा में आमंत्रित करने में आपको सौ दिन से अधिक का समय लगा, लेकिन ठीक है..अब मैं यहां हूं.

राहुल के साथ लूनो ने भी बढ़ाए कदम
कुत्ते निस्संदेह मनुष्य के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं, क्योंकि वे हमें बिना शर्त प्यार देते हैं, और यह भावना पारस्परिक है. प्रियंका ने इसी भाव से ये पोस्ट किया. इस तस्वीर में राहुल गांधी लूनो के गले में बंधा पट्टा अपने हाथ में पकड़े हुए हैं और लूनो राहुल गांधी के साथ इस यात्रा में कदमताल कर रहा है.

हरियाणा के बाद पंजाब पहुंचेगा यात्रा
राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की ये भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. जो 12 राज्यों से होकर जम्मू कश्मीर तक जानी है. राहुल गांधी अबतक तीन हजार किलोमीटर से ज्यादा पैदल चल चुके हैं. अब सिर्फ 342 किलोमीटर की यात्रा बची है. हरियाणा के बाद यात्रा पंजाब और फिर जम्मू कश्मीर पहुंचेगी.

यह भी पढ़िएः जोशीमठ: बांस के खंभे, रस्सी से अपने-अपने घरों को दे रहे सहारा, स्थानीय लोगों ने बयां किया दर्द

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़