पटना. लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और सत्ताधारी गठबंधन NDA एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है. 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बीचत बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त, स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा-राजद के नौजवान शहजादे को भी सांप सूंघ गया है. इन्होंने सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपनी राजनीति की फसल काट लेंगे. लेकिन, बिहार की जागरूक जनता ने इस 'बयानवीर शहजादे' को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया है.
125 दिनों के कामकाज की रूपरेखा बनी
बीजेपी नेता और बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा-NDA सरकार शपथ ग्रहण के साथ ही विकसित भारत के अपने संकल्प को साकार करने में जुट जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भी कहा है कि सरकार के अगले 125 दिनों के कामकाज की पूरी रूपरेखा बन चुकी है. बिना समय गंवाए केंद्र की एनडीए सरकार इस दिशा में सुचारू रूप से काम करेगी. क्षेत्रीय आकांक्षाओं को पूरा करते हुए यह सरकार राष्ट्रीय विकास के अपने लक्ष्य को साधने में सफल होगी.
कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष बनने पर क्या बोले सिन्हा?
सिन्हा ने कहा- राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के नेताओं में अगर थोड़ी भी नैतिक मर्यादा बची है तो अपने अराजकता फैलाने वाले बयानों तथा अलोकतांत्रिक व्यवहार के लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. अगर इन पार्टियों ने किसी भी कीमत पर कुर्सी पाने की अपनी सीरत नहीं बदली तो इनके राजनीतिक हालत की सूरत नहीं बदलने वाली है. दो बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद न मिल पाने से निराश रही कांग्रेस इस बार यह पद पाकर भी 'निन्यानवे के फेर' में फंस गई है. चुनाव की घोषणा से लेकर अब तक देश में अस्थिरता फैलाने के विपक्ष के सारे प्रयासों पर 'पीएम मोदी की हैट्रिक' के गठन के साथ ही पूर्ण विराम लग जाएगा. देश अगले पांच साल में जनसरोकारों से जुड़ी NDA सरकार की नीतियों से देश विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा.
यह भी पढ़ें: INDIA गठबंधन 'कल' जरूर बना सकता है सरकार! ममता बनर्जी ने सरकार बनाने पर दिया संकेत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.