राम मंदिर भूमिपूजन से पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से कही ये बड़ी बात

राम मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त को प्रस्तावित है और इसमें पीएम मोदी के शिरकत करने की उम्मीद है. भव्य मंदिर निर्माण के भूमिपूजन से पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से एक बड़ी मांग की है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 21, 2020, 11:47 AM IST
    • आडवाणी और जोशी पर से केस खत्म करे मोदी सरकार- सुब्रमण्यम स्वामी
    • 5 अगस्त को भव्य और दिव्य मन्दिर की आधारशिला रखने की तारीख तय
राम मंदिर भूमिपूजन से पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार से कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 5 अगस्त को भव्य और दिव्य मन्दिर की आधारशिला रखने की तारीख तय की है. साथ ही ट्रस्ट के सदस्यों ने पीएम मोदी से इसका भूमिपूजन करने का आग्रह किया है. हालांकि अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीएम मोदी के आगमन पर कोई आधिकरिक पुष्टि नहीं की गई है.

आडवाणी और जोशी पर से केस खत्म करे मोदी सरकार- सुब्रमण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि पीएम मोदी को भूमि पूजन करने से पहले लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत बाकी नेताओं पर चल रहे विवादित ढांचे के मुकदमे को बंद कर देना चाहिए. स्वामी ने कहा कि इन नेताओं ने किसी मस्जिद को नहीं तोड़ा बल्कि वहां पहले से बने मंदिर को पुननिर्माण के लिए उसका मलबा गिराया था.

ये भी पढ़़ें- लालजी टंडन के निधन पर यूपी में रहेगा तीन दिन राजकीय शोक

मस्जिद नहीं पुराना ढांचा तोड़ा गया- सुब्रमण्यम स्वामी

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद पर अपने फैसले में कहा था कि राम मंदिर की जगह पर पहले से हिंदू धर्मस्थल विद्यमान था और उसे ही तोड़कर विवादित ढांचा खड़ा किया था. इस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि इन नेताओं ने किसी मस्जिद को नहीं तोड़ा. वहां पर पहले से मंदिर था जिसे तोड़कर वहां पर विवादित ढांचा खड़ा किया गया था.

उन्होंने दलील दी है कि इस बात को सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है. इन नेताओं ने पहले से स्थापित उस मंदिर का पुननिर्माण करने के लिए केवल उसका मलबा गिराया था.

ट्रेंडिंग न्यूज़