Budget 2024: PM आवास योजना के लिए दिया सबसे अधिक पैसा, जानें किन 3 करोड़ लोगों के बनेंगे घर?

Budget 2024 PM Awas Yojana: वित्त मंत्री ने बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सबसे अधिक पैसे दिए हैं. इस योजना के तहत 3 करोड़ परिवारों के लिए घर बनाए जाएंगे. ये घर शहरी और ग्रामीण इलाकों में बनेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 23, 2024, 03:03 PM IST
  • BPL कार्डधारक को मिलेगा फायदा
  • 4.21 करोड़ परिवारों के घर बन चुके
Budget 2024: PM आवास योजना के लिए दिया सबसे अधिक पैसा, जानें किन 3 करोड़ लोगों के बनेंगे घर?

नई दिल्ली: Budget 2024 PM Awas Yojana: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कई बड़े ऐलान किया है. इसमें जिस योजना के लिए सबसे अधिक पैसे दिए गए हैं, वह प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) है. इस योजना के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि इस योजना के तहत ग्रामीण और शहरी इलाकों में 3 करोड़ अतिरिक्त घर बनाए जाएंगे. 

किसे मिलेगा PM आवास योजना का लाभ?
- सबसे पहली शर्त तो ये है कि आपके पास पक्का मकान नहीं हों
- आप BPL कार्डधारक हों
- आपकी पारिवारिक आय सालाना 2 लाख रु. से कम हो
- आ पहले से राज्य या केंद्र सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं ले रहे हों 

क्या है पीएम आवास योजना?
केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत उन लोगों को पक्का घर मिलता है, जो गरीबी रेखा से नीचे हैं और जिनके पास कच्चा मकान है या कोई मकान है ही नहीं. 

किन लोगों को नहीं मिल सकता है पीएम आवास योजना लाभ?
- जो लोग टैक्स भरते हैं
- जो किसी उद्योग के मालिक हैं
- जो खुद सरकारी नौकरी करते हैं या परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता है
- जिनका पहले से कोई पक्का मकान हो.
- जिनकी सालाना आय तय सीमा से ज्यादा है, यानी जो 2 लाख रुपये से अधिक कमाते हों.

4.21 करोड़ परिवारों को मिल चुके हैं घर
पीएम आवास योजना के तहत बीते 10 साल में सरकार ने 4.21 करोड़ परिवारों के लिए घर बना दिए हैं. ये योजना दो प्रकार की है. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G). प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U). ये ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए है. इस योजना के तहत सरकार होम लोन पर सब्सिडी प्रदान करती है. होम लोन के लिए मैक्सिमम रीपेमेंट पीरियड 20 वर्ष है.

ये भी पढ़ें- Explainer: ये देश नागरिकों से नहीं लेते TAX, फिर कैसे दौड़ाते हैं अपनी इकॉनोमी?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़