Bipin Rawat Death: राजनाथ सिंह ने संंसद में दी हेलीकॉप्टर हादसे की पूरी डिटेल

राजनाथ सिंह ने सदन को बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के एक दल ने हेलीकॉप्टर हादसे की जांच शुरू कर दी है.      

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2021, 12:19 PM IST
  • तमिलनाडु में बुधवार को क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर
  • हादसे में सीडीएस समेत 13 लोगों की हुई थी मौत
Bipin Rawat Death: राजनाथ सिंह ने संंसद में दी हेलीकॉप्टर हादसे की पूरी डिटेल

नई दिल्लीः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में मौत के संबंध में सदन को बताया कि एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में तीनों सेनाओं के एक दल ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. 

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजनाथ सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत बुधवार को वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के छात्रों से संवाद करने के लिए पूर्व निर्धारित यात्रा पर थे.’

हेलीकॉप्टर का संपर्क खो गया था
सिंह के अनुसार, ‘जनरल रावत ने अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी, जिसे दोपहर 12:15 बजे वेलिंगटन में उतरना था. सुलूर वायु यातायात नियंत्रक का 12:08 बजे पर हेलीकॉप्टर से संपर्क खो गया. बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहंचा.’ 

सीडीएस रावत व उनकी पत्नी की मौत
रक्षा मंत्री ने बताया कि हेलीकॉप्टर में से लोगों को निकालकर यथाशीघ्र वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मृत्यु हो गई, जिनमें सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं. 

इन जवानों ने भी गंवाई जान
सिंह ने बताया कि अन्य मृतकों में सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा शामिल थे. 

पूरे सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
उन्होंने बताया कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं. रक्षा मंत्री ने सदन को बताया कि सभी पार्थिव शरीर को वायु सेना के विमान से आज यानी गुरुवार शाम तक दिल्ली लाया जाएगा. जनरल रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा और अन्य दिवंगत सैन्य कर्मियों का भी उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

उन्होंने यह भी बताया कि इस दुर्घटना के बाद एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी को कल ही दुर्घटनास्थल पर भेज दिया गया था और उन्होंने वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया. 

सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में तीनों सेनाओं के एक दल की तरफ से जांच का आदेश दिया गया है और इस दल ने वेलिंगटन पहुंचकर जांच का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं को देश की तरफ से श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. 

राज्यसभा में भी राजनाथ सिंह ने हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर जानकारी दी.

यह भी पढ़िएः ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह Health Update, जानें क्यों उनके जीवन के लिए अहम हैं 48 घंटे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़