नई दिल्ली: भारत ने चीन को अंतिम चेतावनी दे दी है. भारत-चीन तनाव पर आज की सबसे बड़ी खबर है, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि चीन से बातचीत नाकाम हुई तो सैन्य कार्रवाई विकल्प है. इस विकल्प पर विचार सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत विफल होने के बाद किया जाएगा.
भारत-चीन तनाव पर आज की बड़ी खबर
- भारत-चीन तनाव पर CDS जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान
- चीन से बातचीत नाकाम हुई तो सैन्य कार्रवाई विकल्प- सीडीएस
- 'लद्दाख में चीन की घुसपैठ पर सैन्य कार्रवाई का विकल्प'
- 'सेना और राजनयिक स्तर पर बातचीत नाकाम होने पर सैन्य कार्रवाई'
- पैंगोंग में फिंगर-5 से पीछे नहीं हट रहा है चीन
दरअसल, लद्दाख में LAC पर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन अभी भी पैगोंग से पीछे नहीं हटा है. चीन की सेना फिंगर-5 से पीछे जाने के लिए तैयार नहीं है. आपको सबसे पहले ये जानना चाहिए कि आखिर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चीन कैसे साजिशें रच रहा है. 7 अहम सबूत देखिए..
LAC पर चीन की साज़िश के 7 'सबूत'
सबूत नंबर 1- पैंगोंग और डेपसांग से पीछे नहीं हट रहा है चीन
सबूत नंबर 2- गोगरा से भी चीन सैनिकों को पीछे नहीं हटा रहा
सबूत नंबर 3- LAC पर चीन ने सर्विंलांस सिस्टम को अपग्रेड किया
सबूत नंबर 4- लद्दाख के पास चीन ने फाइटर जेट तैनात किए
सबूत नंबर 5- चीन एलएसी के पास ब्लास्टप्रूफ रनवे बना रहा है
सबूत नंबर 6- चीन ने लिपुलेख के पास अपनी सैन्य तैनाती बढ़ा दी है
सबूत नंबर 7- 5 कोर कमांडर स्तर की बातचीत अब तक नाकाम रही
चीन की 'घुसपैठ' बर्दाश्त नहीं!
ऐसे में सीडीएस बिपिन रावत का ये बयान चीन को साफ-साफ शब्दों में सख्त संदेश है. भारत और चीन के बीच अब तक 5 बार कोर कमांडर स्तर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन चीन अपनी सेना पीछे नहीं कर रहा है. यहां आपका ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि 5 बार हुई कोर कमांडर की बैठकों में क्या-क्या हुआ.
कोर कमांडर की बैठक में क्या हुआ ?
पहला दौर- 6 जून 2020
- चीन के मोल्डो में हुई बैठक
- LAC पर तनाव दूर करने पर बनी सहमति
- अप्रैल 2020 की यथास्थिति बनाने पर बात
- चीन अपने सैनिकों को पीछे हटाने को तैयार
दूसरा दौर- 22 जून 2020
- चीन के मोल्डो में हुई बैठक
- 11 घंटे तक चली कोर कमांडर स्तर की बैठक
- LAC पर पहले की स्थिति बहाल हो-भारत
- भारत ने कहा, पैंगोंग झील से सैनिक हटाए चीन
तीसरा दौर- 30 जून 2020
- लद्दाख के चुशूल में हुई बैठक
- 12 घंटे तक चली कोर कमांडर स्तर की बैठक
- गलवान में चीन सैनिकों को पीछे हटाने को तैयार
- पीछे हटने की प्रक्रिया में अभी और वक्त लगेगा
चौथा दौर- 14 जुलाई 2020
- लद्दाख के चुशूल में हुई बैठक
- साढ़े 14 घंटे तक चली कोर कमांडर स्तर की बैठक
- पैंगोंग एरिया से चीन की सेना हटाने पर चर्चा
- सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर बातचीत
- चीन की आर्टिलरी हटाने से जुड़े विवाद पर बातचीत
पांचवां दौर- 2 अगस्त 2020
- चीन के मोल्डो में हुई बैठक
- 12 घंटे तक चली कोर कमांडर स्तर की बैठक
- भारत ने कहा, पैंगोंग से जल्द सैनिक हटाए चीन
LAC पर हैं तैयार हम!
- 'पैराट्रूपर्स' का अभ्यास
- भीष्म टैंक
- आकाश मिसाइल
- अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टर
- सुखोई फाइटर जेट
- शिनूक
- 'रुद्र' युद्धक हेलीकॉप्टर
- जगुआर
- मिराज 2000
- c-17 ग्लोबमास्टर
- मिग-29
LAC पर हिन्दुस्तान हर चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. वक्त आने पर भारत ये बता भी देगा कि चीन की ये सारी चालबाजी काम नहीं आने वाली हैं. भारतीय सेना और वायुसेना के 'पराक्रम' के आगे हर दुश्मन को झुकना ही पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें: LAC पर सैनिकों की तैनाती कम नहीं करेगा भारत, चीन को कड़ा संदेश
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान ने नवाज शरीफ को भगोड़ा घोषित किया