लाउडस्पीकर विवाद पर CM नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 30, 2022, 06:35 PM IST
  • लाउडस्पीकर विवाद पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी
  • पूर्णिया में आयोजित एक समारोह में पहुंचे थे CM
लाउडस्पीकर विवाद पर CM नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर उठे विवाद को शनिवार को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार धार्मिक गतिविधियों में हस्तक्षेप नहीं करती है. मुख्‍यमंत्री उत्तर बिहार के पूर्णिया जिले में एक समारोह में भाग लेने पहुंचे हुए थे. 

इस समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘यह सब फालतू की बातें हैं. सभी जानते हैं कि बिहार में हम किसी भी प्रकार की धार्मिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं. निश्चित रूप से कुछ लोग सोचते हैं कि उनका काम मुद्दे उठाना है और वे इसे करते रहते हैं.’’

भाजपा की मांग मस्जिदों से हटाए जाए लाउडस्‍पीकर

गौरतलब है कि नीतीश कुमार की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है, जब बिहार भाजपा मस्जिदों से लाउडस्‍पीकर हटाने की मांग कर रही है. यहां तक कि प्रदेश भाजपा के कई बड़े नेता राज्य में 'योगी मॉडल' लागू करने तक की बात कह चुके हैं, जिसके तहत उच्च डेसीबल ध्वनियों से उत्पन्न स्वास्थ्य खतरों का हवाला देते हुए स्पीकरों को धार्मिक स्थलों से हटा दिया गया है.

CM नीतीश के बयान से लगा झटका 

नीतीश कुमार के इस बयान को उनके कैबिनेट सहयोगी जनक राम जैसे भाजपा नेताओं के लिए एक अप्रत्यक्ष झटके के तौर देखा जा सकता है, जिन्होंने शुक्रवार को कहा था कि ‘‘देश के सबसे बड़े राज्य (उत्तर प्रदेश) में की गई कार्रवाई का बिहार में असर होना तय है.’’

मौजूदा वक्त में बिहार में बीजेपी और जेडीयू मिलकर सरकार चला रही है. बता दें कि नीतीश कुमार भाजपा के साथ गठबंधन के बावजूद अपना एक अलग वैचारिक रुख बनाए रखने की कोशिश करते हैं.

ये भी पढ़ें- RSS चीफ ने कहा- विश्व के पास है सिर्फ भौतिक ज्ञान, खुद दुखमुक्त होकर हम दिखा रहे हैं दुनिया को राह

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़