भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास दुबे की गिरफ्तारी पर कहा कि जिसको भी अपने पाप धुलने हो वो महाकाल की शरण मे आये लेकिन मध्यप्रदेश सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी. आपको बता दें कि आज सुबह कानपुर शूटआउट का अपराधी विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया गया है.
उज्जैन पुलिस को शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई
विकास दुबे की गिरफ़्तारी के लिए उज्जैन पुलिस को बधाई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि जिनको लगता है कि महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धुल जाएंगे, उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं. हमारी सरकार किसी भी अपराधी नहीं छोड़ेगी. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि उज्जैन पुलिस ने बहुत वीरता के साथ विकास दुबे को गिरफ्तार किया है उसके लिए उन्हें बहुत बधाई.
क्लिक करें- विकास दुबे की गिरफ्तारी पर यूपी कांग्रेस को शंका, नरोत्तम मिश्रा की सक्रियता पर सवाल
सीएम योगी आदित्यनाथ से सीएम शिवराज ने की बात
जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएँगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं।
हमारी सरकार किसी भी अपराधी को बख्श्ने वाली नहीं है...
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 9, 2020
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश पुलिस विकास दुबे को लेने के लिए उज्जैन जाएगी और मध्यप्रदेश पुलिस उसे सौंपेगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत करके मामले की पूरी जानकारी दी है. विकास दुबे को ट्रांसफर करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. क्योंकि ये एक कानूनी प्रक्रिया है, ऐसे में अब मध्य प्रदेश की पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंपेगी. क्योंकि दोनों राज्यों में एक ही पार्टी की सरकार है, ऐसे में इस प्रकिया में किसी तरह की कोई अड़चन नहीं आना चाहिए.