एक छात्र जिसने 20 महिला मॉडलों को ब्लैकमेल किया, बोल्ड फोटो मंगा कर यूं जाल में फंसाया

एक महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट खोला था. खुद को प्रतीक्षा बोरा, एक मॉडल होने का दावा किया और महत्वाकांक्षी मॉडलों के लिए अवसरों के बारे में पोस्ट किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 12, 2022, 11:19 AM IST
  • आरोपी ने प्रति फोटो 2,000 रुपये देने का भी वादा किया
  • कहा कि एक बिकनी फोटो खिंचवाने के 10,000 रुपये मिलेंगे
एक छात्र जिसने 20 महिला मॉडलों को ब्लैकमेल किया, बोल्ड फोटो मंगा कर यूं जाल में फंसाया

बेंगलुरु: कर्नाटक पुलिस ने एक कॉलेज छात्र को महिला मॉडलों की तस्वीरों का आकार बदलकर उन्हें ब्लैकमेल करने और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

आरोपी की पहचान कोडागु के प्रपंच नचप्पा (23) के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज में पढ़ रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रपंच नचप्पा ने एक महिला के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट खोला था. उन्होंने खुद को प्रतीक्षा बोरा, एक मॉडल होने का दावा किया और महत्वाकांक्षी मॉडलों के लिए अवसरों के बारे में पोस्ट किया. भोली-भाली लड़कियों ने उनकी घोषणाओं का जवाब दिया और उनसे फोन पर संपर्क किया. उसने संपर्क के तौर पर अपना मोबाइल नंबर दिया था.

पहले बोल्ड तस्वीरें मांगता था
उसने अच्छी दिखने वाली लड़कियों को निशाना बनाया. उसने उनसे बातचीत करने और नरमी बरतने के बाद उन्हें मॉडलिंग में शामिल होने की सलाह दी. संपर्क करने पर आरोपी ने लड़कियों से अपनी बोल्ड तस्वीरें भेजने को कहा. उसने उन्हें प्रति फोटो 2,000 रुपये देने का भी वादा किया. उसने उनसे यह भी कहा कि एक बिकनी फोटो खिंचवाने से उन्हें 10,000 रुपये मिलेंगे.

यह भी पढ़िएः 'शादीशुदा हो या नहीं हर महिला को असहमति से बनाए जा रहे यौन संबंध को मना करने का अधिकार'

बिकिनी फोटो लेने के बाद आरोपी ने लड़कियों से न्यूड फोटो भेजने को कहा. जब लड़कियों ने मना किया तो उसने धमकी दी कि उनकी बिकिनी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएगी. इसके अलावा उसने उनके फोटो को अश्लील दिखाने के लिए उनका आकार बदल दिया और पैसों की मांग की.

कुछ मॉडल ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया
उसने उन्हें ब्लैकमेल किया कि पैसे नहीं देने पर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाएंगी. उन्होंने धमकी भी दी कि उनका करियर खत्म हो जाएगा. आरोपी ने 20 से अधिक मॉडलिंग महिलाओं को ब्लैकमेल किया. वह उनसे 10 हजार से दो लाख रुपये के बीच रंगदारी वसूल करता था. पुलिस ने कहा कि कुछ मॉडल ने आत्महत्या करने का भी प्रयास किया.

मामला तब सामने आया जब पीड़ित लड़कियों में से एक ने एक सामाजिक कार्यकर्ता की मदद से आरोपी द्वारा धमकाने के बाद हलासुरु पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. उसने पुलिस को आरोपी के तौर-तरीकों सहित सारी जानकारी दी. पुलिस ने जानकारी जुटाकर मामले की जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को उसके फोन में महत्वाकांक्षी मॉडलों की सैकड़ों तस्वीरें मिली हैं. मामले में जांच जारी है.

यह भी पढ़िएः अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे आठ पैर वाले ये अद्भुत जीव, वो भी कमाल के तरीके से 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़