सीमा विवाद: भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत शुरू

भारत और चीन के बीच चल रही कमांडर स्तर की बातचीत शुरू हो गयी है. इसमें भारत उन सभी बातों को रखेगा जिससे उसकी अखंडता और संप्रभुता पर संकट उत्पन्न होता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 6, 2020, 10:18 AM IST
सीमा विवाद: भारत और चीन के बीच कमांडर स्तर की बातचीत शुरू

नई दिल्ली: लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर जल्द ही बड़ा अपडेट आने जा रहा है. दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की बातचीत शुरू हो गयी है. बता दें कि कमांडर स्तर की बातचीत शनिवार सुबह लगभग 9 बजे लद्दाख में चुशूल के पास चीन की सीमा में मोल्दो में शुरू हो गई. भारतीय सैनिक दल का नेतृत्व लेह स्थित 14 वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह कर रहेे हैं.

लंबे समय से चल विवाद के खत्म होने का समय

आपको बता दें कि एक महीने से लद्दाख में भारत और चीन के सैनिक एक-दूसरे के सामने डटे हुए हैं. इस तनाव को दोनों देशों के बीच 2017 में डोकलाम की घटना के बाद सबसे बड़ा सैनिक तनाव माना जा रहा है. गलवान घाटी में चीनी सैनिक एलएसी से आगे आ गए और साथ ही आसपास की पहाड़ियों पर भी उन्होंने अधिकार कर लिया. यहां भारत की तरफ से अपने इलाके में बनाई जा रही सड़क और पुल को चीनियों ने अपने आक्रामक रवैए का बहाना बना लिया.

फिंगर 4 से पीछे हटे चीन

गौरतलब है कि चीन ने कारगिल संघर्ष के दौरान पूर्वी लद्दाख में फिंगर 5 तक सड़क बना ली जबकि भारत की सड़क फिंगर 3 तक जाती है. चीन फिंगर 2 तक अपना दावा करता है. इस समय भारतीय औऱ चीनी सैनिक फिंगर 4 के पास एक-दूसरे के सामने बैठे हैं. बातचीत के दौरान भारत चीन से हर हालत में फिंगर 4 से पीछे जाने के लिए कहेगा. साथ ही भारत उन बख्तरबंद गाड़ियों और तोपों को भी पीछे ले जाने के लिए कहेगा जिन्हें चीन अप्रैल और मई में आगे लेकर आया है.

ये भी पढ़ें- कमांडर स्तर की वार्ता के पूर्व चीनी सेना का ये बदलाव है खतरनाक संकेत

आपको बता दें कि मोदी सरकार चीन को उसी की भाषा में जवाब देना जानती है. पहले भी चीन ने जब दुस्साहस किया है तब तब मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत के बहादुर सैनिकों ने चीनी सैनिकों के होश ठिकाने लगाए हैं. डोकलाम विवाद के समय भी चीन को ही पीछे हटना पड़ा था. भारत के शानदार कूटनीतिक जाल के आगे चीन के सैनिकों ने अपनी तैनाती में आक्रामकता कम की है. गलवान घाटी में चीनी सैनिक थोड़ा पीछे हट गए हैं. उन्होंने अपने कैंप भी कम कर लिए हैं. पेंगांग झील में अभी भी फिंगर फोर पर दोनों देश के सैनिक आमने-सामने हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़