वक्फ बिल पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-जिनका एक भी मुस्लिम सांसद नहीं वो....

Congress attacks NDA: कांग्रेस ने कहा कि एनडीए के उनके सहयोगी चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान ने इसका विरोध किया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 11, 2024, 08:30 PM IST
  • कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना.
  • कहा-इनका एक भी सांसद मुस्लिम नहीं.
वक्फ बिल पर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा-जिनका एक भी मुस्लिम सांसद नहीं वो....

नई दिल्ली. केंद्र की NDA सरकार वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश कर चुकी है. इस बिल को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है. सत्ता पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर जुबानी निशाने साध रहे हैं. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि जिनका एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है वो लोग वक्फ बोर्ड के नियम बना रहे हैं. पहले आप इस मामले पर चर्चा तो कीजिए. सत्ता पक्ष का न ही लोकसभा में कोई मुस्लिम सांसद है और न ही राज्यसभा में कोई सांसद है. वो बिना किसी से चर्चा किए वक्फ बोर्ड पर नियम बना रहे हैं. ये कैसे संभव हो सकता है?

कांग्रेस ने लगाए ये आरोप...
कांग्रेसी दिग्गज नेता ने कहा कि NDA के उनके सहयोगी चंद्र बाबू नायडू और चिराग पासवान ने इसका विरोध किया है. फिर उनसे जाकर पूछिए कि वो क्यों विरोध कर रहे हैं ? मैं तो BJP को यह सलाह दूंगा कि वो मुख्तार अब्बास नकवी जी से पूछ लें कि क्या वो इस बिल के पक्ष में हैं या फिर विरोध में हैं. उनको इसका जवाब मिल जाएगा.

बीजेपी से इतर पवन खेड़ा ने मायावती के SC/ST बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मायावती से लोगों का विश्वास उठ चुका है। अब उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता है. बांग्लादेश में हिंदुओं की वर्तमान स्थिति को लेकर भी पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम यह जानना चाहते हैं कि सरकार उनकी (एनडीए) है. पड़ोस में क्या हो रहा है उनकी खुफिया एजेंसी ने नहीं बताया था? वो क्या कदम उठा रहे हैं बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए? विपक्ष तो इन मुद्दों पर सवाल उठाता ही है, लेकिन आप करने की स्थिति में हैं तो फिर कोई कदम क्यों नहीं उठाते हैं?

क्या बोले बिहार के डिप्टी CM
इस बीच 'वक्फ बोर्ड (संशोधन) बिल-2024' पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि किसी की जमीन नहीं छीनी जा रही है, अभी तो सबसे राय ली जा रही है, सभी अपनी राय दें. इसके बाद सदन में बिल को लाया जाएगा. अगर कोई जमीन आम लोगों की है तो उसकी जानकारी सरकार को तो होनी ही चाहिए. इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. लेकिन, यह तो साफ होना चाहिए कि संबंधित जमीन किसकी है.

यह भी पढ़िएः कौन है हिंदुओं का कट्टर विरोधी खालिद हुसैन, जिसे मोहम्मद यूनुस ने बनाया धार्मिक मामलों का मंत्री

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़