पीएम मोदी के जापान दौरे का नोटबंदी से क्या है कनेक्शन, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जापान जाते हैं, तो वह भारत में नोटबंदी लागू कर देते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 20, 2023, 04:59 PM IST
  • जानिए क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
  • पीएम मोदी इन दिनों जापान के दौरे पर हैं
पीएम मोदी के जापान दौरे का नोटबंदी से क्या है कनेक्शन, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी जापान जाते हैं, तो वह भारत में नोटबंदी लागू कर देते हैं. खड़गे ने यहां कांटीरवा स्टेडियम में कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही.

जानिए क्या बोले खड़गे
उन्होंने कहा, पिछली बार जब प्रधानमंत्री मोदी जापान गए थे, तो उन्होंने 1,000 रुपये के बैंक नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था. इस बार, उन्होंने 2,000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने कहा, इन कदमों से देश को फायदा नहीं होगा. इसके बजाय देश को नुकसान होगा. प्रधानमंत्री मोदी देश के लोगों को किसी न किसी तरह से परेशान करना चाहते हैं.

कहा- कांग्रेस प्यार फैलाती है
खड़गे ने कहा कि राज्य में नई कांग्रेस सरकार वह है, जो प्यार फैलाती है.उन्होंने कहा, यह सरकार सभी को साथ लेकर चलेगी. हम अलग-अलग बातें कहने और करने वाली भाजपा के विपरीत अपनी बात रखेंगे. सिद्दारमैया और डी.के. शिवकुमार ने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आठ अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली.

उधर, कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए यहां कांतिरावा स्टेडियम जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सिद्दारमैया के समर्थकों पर पुलिस ने शनिवार को हल्का लाठीचार्ज किया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस द्वारा किए गए हल्के बल प्रयोग में दो लोग घायल हो गए.

सूत्रों ने कहा कि भारी भीड़ के कारण सार्वजनिक प्रवेश द्वार पर अफरातफरी मच गई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. हादसे में गंभीर रूप से घायल यातायात निरीक्षक गणेश राव समेत दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़