नई दिल्लीः भारतीय आर्मी ने मंगलवार को बताया है कि जिन पांच लोगों में कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखे थे. जांच में वे सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. हरियाणा के मानेसर में निगरानी केंद्र में चीन के वुहान शहर से आए 252 छात्रों में से पांच व्यक्तियों में खांसी और जुकाम के लक्षण दिखाई दिए थे. उन्हें बेहतर देखरेख के लिए और उपचार के लिए दिल्ली छावनी में भारतीय सेना के बेस अस्पताल में ले जाया गया था.
Indian Army: The five individuals who were isolated at the quarantine camp in Manesar, Haryana as they were showing symptoms of cough and cold, have been tested negative for #CoronaVirus.
— ANI (@ANI) February 4, 2020
सेना के प्रवक्ता ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी थी. डॉक्टरों के हवाले बताया गया था कि चीन से आए लोगों में से 5 लोगों को सर्दी और खांसी के लक्षण दिखे हैं. ऐसे में उन 5 लोगों को दिल्ली के सैन्य अस्पताल में भेज दिया गया है.
सेना ने की पुष्टि
सेना की ओर से इसकी पुष्टि करते हुए बताया गया कि डरने की कोई बात नहीं है. पांचों संदिग्ध संक्रमित लोगों के लक्षणों की जांच की गई है. उनमें सर्दी-खांसी के लक्षण उभर रहे थे. ऐसे में एहतियात के तौर पर उनके सैंपल लिए गए थे. अब वह जांच में पूरी तरह से निगेटिव आए हैं. पांचों व्यक्तियों को सामान्य सर्दी-खांसी ही हुई है. सोमवार तक भारत में कोरोना के तीन पॉजिटव केस आ चुके थे. तीनों ही केरल से आए हैं.
थाईलैंड में 25 पॉजिटिव मामले
उधर, थाईलैंड ने मंगलवार को कोरोना वायरस के छह नए मामलों की पुष्टि की, उनमें से चार थाईलैंड के नागरिक और दो चीनी है. यहां कुल मिलाकर 25 मामलों की पुष्टि हो गई है, जो चीन के बाहर सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले आज हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत हुई. चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 426 हो गई है. वहीं 20 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि की गई है.
कोरोनाः खौफनाक दरिंदा बना ये वायरस, तेजी से खत्म कर रहा चीनीयों की जिंदगी
चीन से बाहर सबसे अधिक संक्रमण थाइलैंड में मिला
थाईलैंड ने मंगलवार को कोरोना वायरस के छह नए मामलों की पुष्टि की, उनमें से चार थाईलैंड नागरिक और दो चीनी है. यहां कुल मिलाकर 25 मामलों की पुष्टि हो गई है, जो चीन के बाहर सबसे अधिक संख्या है. थाइलैंड में इसे लेकर दहशत का माहौल है. वहां इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लोगों को भी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पॉजिटिव पाए जाने से अन्य संपर्क में आए लोगों में भी संक्रमण का खतरा है.
इसलिए फैला कोरोना, क्योंकि कोबरा, चमगादड़, बाघ के अंडकोष में स्वाद खोजता है चीन