Corona in India: देश में घटा कोरोना संक्रमण, मौत के आंकड़ों में भी आई गिरावट

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में सोमवार को गिरावट देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 45,254 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 20, 2021, 11:45 AM IST
  • बीते 24 घंटों में 374 लोगों की मौत
  • देश में 52 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
Corona in India: देश में घटा कोरोना संक्रमण, मौत के आंकड़ों में भी आई गिरावट

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,093 नए मामले सामने आए हैं और 374 लोगों की मौत हो गई है. ये जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को जारी की.

यह लगभग चार महीनों में कोविड के कारण दर्ज की गई मौतों का सबसे कम आंकड़ा है. कोरोना महामारी के कारण 30 मार्च को 354 मौतें हुईं थी.

देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कुल 45,254 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से पिछले 42 दिन में कुल 3,03,53,710 लोगों को छुट्टी दी गई है.

इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 4,06,130 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,14,482 मौतें हुई हैं.

देश में 52 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन

अब तक देश में कोरोना के लिए जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,73,41,133 पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में 52,67,309 लोगों को वैक्सीन लगाई है. इसी के साथ अब तक देश में कुल 41,18,46,401 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

यह भी पढ़िए: यूपी को कुकर बम से थी दहलाने की साजिश, तस्वीरों में देखिए मिनहाज के दहशतगर्द इरादे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़