नई दिल्लीः कोरोना वायरस तबाही मचाने के अपने हद स्तर पर है. इस वायरस से संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. आलम यह है कि रविवार सुबह तक इससे होने वाली मौत का आंकड़ा 304 पहुंच गया. चीन इस वक्त विकट महामारी से जूझ रहा है. हफ्ते भर से भी कम समय मौत का आंकड़ा तीन गुना बढ़ गया है, जबकि इस सप्ताह की शुरआत में चीन में 106 लोगों की मौत होने की जानकारी थी. संक्रमित हो रहे लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. इस बीच चीन के वुहान और हुबेई प्रांत में तालाबंदी का आलम है. लोग अब रोजमर्रा की चीजों के लिए भी परेशान हो रहे हैं.
नए संक्रमित लोगों की संख्या 14000
चीन इस समय चिकित्सकीय व स्वास्थ्य आपातकाल से जूझ रहा है. मंगलवार तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 106 थी जो रविवार तक 300 का आंकड़ा पार कर गई. वहीं मंगलवार से अब तक 14000 नए संक्रमित लोगों के मामले सामने आए हैं. इसके पहले 3300 लोगों में संक्रमण की पहचान की गई थी. चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) ने पिछले सोमवार को यह कहा था कि वायरस के फैलने की क्षमता लगातार मजबूत हो रही है.
#Coronavirus cases surge past 14,000 in China, says Government: AFP news agency https://t.co/ntAwlj27Mk
— ANI (@ANI) February 2, 2020
और यह ताकतवर स्थिति में संक्रमण फैला रहा है. NHC का यह कहना खतरनाक तरीके से सच साबित हो रहा है. रविवार सुबह 45 नए लोगों में संक्रमण की पहचान की गई है.
कुल 21 देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आए
चीन के वुहान से फैलते हुए अब कोरोना वायरस कई देशों में दस्तक दे चुका है. अब तक कुल 21 देशों में कोरोना वायरस से जुड़े मामले सामने आ चुके हैं. थाईलैंड में छुआछूत से कोरोना वायरस फैलने का पहला मामला सामने आया है. चीनी पर्यटक की वजह से एक टैक्सी ड्राइवर भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया. थाईलैंड में एक ही दिन में कोरोना वायरस को लेकर 5 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब थाईलैंड मे कोरोना वायरस से जुड़े मामलों की संख्या 19 तक पहुंच गई है.
क्या सचमुच कोरोना वायरस एक तरह का हथियार है?
चीनी नागरिक लगा रहे हैं लापरवाही के आरोप
कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थिति के बीच चीन के नागरिकों व कुछ अधिकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. कहा जा रहा है कि वायरस से निपटने में संक्रमण के शुरुआती दिनों में लापरवाही बरती गई. हुबेई प्रांत में हुबेई और उसके आसपास के शहरों में लोगों की आवाजाही रोक दी गई है, इसके कारण 5.6 करोड़ लोग घरों में फंसे हैं. वुहान के नगर निगम कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव मा गुकियांग ने कहा कि ये पाबंदियां कम से कम 10 दिन पहले लगाई जानी चाहिए थीं.
कोरोना वायरसः 24 घंटे में 106 हुई मृतकों की संख्या, वुहान में तालाबंदी का आलम