Uttar Pradesh में माननीय हो रहे संक्रमित, योगी सरकार में एक और मंत्री को कोरोना

मंगलवार को आगरा छावनी के विधायक और योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश (गिर्राज सिंह धर्मेश) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. धर्मेश को मिलाकर योगी सरकार में अब तक 15 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो मंत्रियों की इस वायरस ने जांच ले ली है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2020, 11:04 PM IST
    • आगरा ग्रामीण विधायक हेमलता दिवाकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं
    • धर्मेश को मिलाकर योगी सरकार में अब तक 15 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं
Uttar Pradesh में माननीय हो रहे संक्रमित, योगी सरकार में एक और मंत्री को कोरोना

लखनऊः उत्तर प्रदेश में माननीयों को कोरोना संक्रमण प्रदेश सरकार के लिए बड़ी आफत बना हुआ है. इस वक्त एक-एक करके मंत्री व विधायक कोरोना के कब्जे में आ रहे हैं. मंगलवार को योगी सरकार के एक और मंत्री कोरोना से संक्रमित पाए गए. इस तरह उत्तर प्रदेश में अब तक 15 मंत्री कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंगलवार को राज्य मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. 

अब तक 15 मंत्री संक्रमित
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को आगरा छावनी के विधायक और योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल में समाज कल्याण राज्यमंत्री डॉक्टर जीएस धर्मेश (गिर्राज सिंह धर्मेश) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

धर्मेश को मिलाकर योगी सरकार में अब तक 15 मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि दो मंत्रियों की इस वायरस ने जांच ले ली है.

विधायक भी कोरोना संक्रमित
इसके साथ ही आगरा ग्रामीण विधायक हेमलता दिवाकर भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं. आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने के बाद राज्यमंत्री जीएस धर्मेश की सैंपलिंग कराई गई थी.

उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक हेमलता दिवाकर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. दोनों डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

इन मंत्रियों को हुआ कोरोना
अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के 14 मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. इनमें मोहसिन रजा, सिद्धार्थनाथ सिंह, सतीश महाना, भूपेंद्र सिंह चौधरी, मोती सिंह, चौधरी उदय भान सिंह, जय प्रताप सिंह, ब्रजेश पाठक, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह, उपेंद्र तिवारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, योगी सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी.

यह भी पढ़िए-Lockdown in UP: अब सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगा उत्तर प्रदेश

कुछ इस तरह अनलॉक होगा उत्तर प्रदेश, पढ़िए विशेष गाइडलाइंस

 

ट्रेंडिंग न्यूज़