दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, केजरीवाल ने की 'यूनिवर्सल वैक्सीनेशन' की मांग

राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक की. 

Written by - Sumit Kumar | Last Updated : Apr 2, 2021, 06:48 PM IST
  • केंद्र सरकार से हर उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की मांग
  • दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का इरादा नहीं
दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, केजरीवाल ने की 'यूनिवर्सल वैक्सीनेशन' की मांग

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों से केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ गई है. आपात बैठक में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से यूनिवर्सल वैक्सीनेशन की मांग की. उनके अनुसार राजधानी में हर उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जानी चाहिये. 

आपात बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज 3583 केस आए हैं. दिल्ली के लिए ये चौथी वेव है, ऐसे में बहुत तेजी से केस बढ़ रहे है. इस बार की लहर में मौते कम है. 

केजरीवाल ने ये भी कहा कि सरकार का अभी लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है लेकिन अगर हालात और खराब होते हैं और सख्त कदमों की जरूरत होगी तो जनता से भी पूछा जाएगा. दिल्ली में बीते गुरुवार को 71000 वैक्सीनेशन हुए.

केंद्र सरकार से हर उम्र के लोगों को वैक्सीन देने की मांग

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को 45 साल से ऊपर को वैक्सीनेशन की क्लॉज को हटाकर सभी को वैक्सीन देने की इजाजत देनी चाहिए. इससे युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा सकेगा और कोरोना को हराने में मदद मिलेगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर है इसलिए आज 3583 केस सामने आए हैं. 

केंद्र को अब युद्ध स्तर पर वैक्सीनेशन की इजाजत देनी चाहिए ताकि दिल्ली सरकार स्कूलों, कम्युनिटी सेंटरों समेत तमाम जगहों पर वैक्सीनेशन का इंतजाम करें. 

ये भी पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? शाम को सीएम उद्धव कर सकते हैं ऐलान

दरअसल, दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में लगभग 3583 मामले सामने आए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई थी. इसमें कोरोना संक्रमण के रोकथाम और मरीजों के प्रबंधन के लिए मंथन किया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हेल्थ सेंटर दोबारा शुरू करने पड़े हैं. 

दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाई सख्ती

दिल्ली में मेट्रो का संचालन फिलहाल होता रहेगा. लोगों को आशंका थी कि कहीं दिल्ली सरकार मेट्रो बंद करने का आदेश न दे दे. हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों पर सख्ती करनी शुरू कर दी है. अगर कोई ठीक से मास्क नहीं पहनता है तो उसे दंडित किया जाएगा. DMRC ने ट्वीट कर बताया है कि मेट्रो के दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है कि नहीं यह सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के फ्लाइंग स्क्वॉड ने 1 अप्रैल 2021 को 529 यात्रियों को फेस मास्क ठीक से न पहनने और सामाजिक दूरियों का पालन करने के लिए दंडित किया है. 

दिल्ली में आठवीं तक के स्कूल बंद

बढ़ते मामलों के कारण राष्ट्रीय राजधानी में आठवीं तक के स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं. छात्रों की आनलाइन कक्षाओं के जरिये पढ़ाई जारी रहेगी. स्कूलों को केवल नौवीं से 12वीं तक के छात्रों को ही स्कूल बुलाने की मंजूरी दी गई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़