भारत में कोरोना की दहशत! बीते 24 घंटे में सबसे अधिक करीब 12 हजार संक्रमण के केस

देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना के 11 हज़ार 929 नए मामले सामने आए. पहली बार ही कोरोना से ठीक होने वाले भी 50 प्रतिशत के पार पहुंच गया. देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3 लाख 20 हजार 992 पर पहुंच चुकी है. जबकि 9 हज़ार 195 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 14, 2020, 11:25 AM IST
    • कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक की सबसे बड़ी उछाल
    • हिंदुस्तान में बीते 24 घंटे में सामने आए डराने वाले आंकड़े
    • भारत में 'किलर कोरोना' के एक दिन में करीब 12 हजार केस
भारत में कोरोना की दहशत! बीते 24 घंटे में सबसे अधिक करीब 12 हजार संक्रमण के केस

नई दिल्ली: कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक की सबसे बड़ी उछाल है, क्योंकि हिंदुस्तान में बीते 24 घंटे में सामने आए डराने वाले आंकड़े सामने आए हैं. भारत में 'किलर कोरोना' के एक दिन में करीब 12 हजार केस सामने आए.

कोरोना से 24 घंटे में 311 लोगों की मौत

देश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है. कोरोना के कुल केस बढ़कर तीन लाख 20 हजार 922 हो गए हैं. शनिवार को 3 लाख 8 हजार 993 केस थे. 

देश में कोरोना से एक दिन में रिकॉर्ड 311 लोगों की मौत हो गई और 11 हजार 929 नए मामले सामने आए.

कोरोना की रिकवरी रेट 50 प्रतिशत के पार

वहीं एक्टिव केस की बात करें तो 1 लाख 49 हजार 348 लोग अभी भी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. जबकि 1 लाख 62 हजार 379 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 9 हजार 195 पहुंच गई है. जबकि मौत का ये आंकड़ा एक दिन पहले 8 हजार 884 था. मतलब पिछले 24 घंटे में 311 लोगों ने कोरोना की गिरफ्त में आकर दम तोड़ दिया. हालांकि अच्छी और राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का रिकवरी रेट 50 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. 24 घंटे में कोविड-19 की रिकवरी दर 49.95% से बढ़कर 50.60% हो गई.

देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी कोरोना ने बेहाल कर रखा है. क्योंकि दिल्ली में मुंबई से ज्यादा दोगुनी रफ्तार से कोरोना पैर पसार रहा है. कोरोना कैपिटल बनती जा रही दिल्ली में कोरोना वायरस ने भयानक रफ्तार पकड़ ली है. अस्पताल से लेकर श्मसान कोरोना मरीजों की दम तोड़ चुकी लाशों से भरे पड़े हैं.

इसे भी पढ़ें: राजधानी दिल्ली में कोरोना का तांडव, भयानक स्थिति से जुड़ी 5 बड़ी बातें

दिल्ली हो या मुंबई हर तरफ कोरोना के डरावने मामले सामने आ रहे हैं. जिस तरह से अनलॉक वन में केन्द्र सरकार ने लोगों को राहत दी है. उसका लोग सही से पालन नहीं कर रहे. सोशल डिस्टेंसिंग अभी भी बड़ी चुनौती बनी हुई है. केन्द्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें बार-बार आगाह कर रही हैं कि कोरोना को हराना है तो एक-दूसरे से दूरी बनाना जरूरी है. तभी हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या ये 5 उपाय हैं कोरोना से बचने की सौ प्रतिशत गारंटी?

इसे भी पढ़ें: क्या किम जोंग की मौत के बाद उसकी बहन के हाथ में है उत्तर कोरिया की सत्ता

ट्रेंडिंग न्यूज़